जद हदीद ने रखा आकांक्षा के सीने पर हाथ...Kiss करने के बहाने की ये शर्मनाक हरकत, हुए बुरी तरह ट्रोल
जद हदीद और आकांक्षा पुरी हाल ही में उनके साथ बिग बॉस ओटीटी 2 में कंटेस्टेंट रही एक्ट्रेस पलक के बर्थडे बैश में पहुंचे थे. जिसका एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
वीडियों में जद और आकांक्षा एक बार फिर कैमरे सामने हदें पार करते नजर आए. दरअसल वीडियो में जद आकांक्षा को किस करते दिखे.
वीडियो में नजर आ रहा है कि जद हदीद पहले आकांक्षा को गाल पर किस करते हैं और फिर दोबारा एक्ट्रेस को किस करते हुए गले लगा लेते हैं.
इस दौरान जद का हाथ गलती से आकांक्षा के सीने पर चले जाता है. जिसको लेकर यूजर्स उनकी सोशलम मीडिया पर क्लास लगाते हुए नजर आए.
वहीं इससे पहले जद ने आकांक्षा को बैड किसर कहने पर भी मीडिया से खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा कि – मुझे इस बात का अफसोस है कि मैंने कहा कि आकांक्षा एक बैड किसर है.. मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था. वो एक खूबसूरत और अद्भुत किसर हैं..
एक यूजर ने इनके वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, फेमस होने के लिए कुछ भी कर लेंगे ये लोग.. दूसरे ने लिखा - ऐसे पब्लिकली बेहुदा हरकत कर के क्या दिखाना चाहते हो.. वहीं एक ने लिखा – ‘आकांक्षा को देखकर लग रहा है कि वो खुद किस करना चाहती है..’