शराब की लत ने इस हाईएस्ट पेड टीवी स्टार को कर दिया था बेघर, किराया देने तक के नहीं थे पैसे, कार में रहकर काटे अपने बुरे दिन
रोनित रॉय टीवी के हाईएस्ट पेड सितारों में से एक हैं. उन्होंने कई फिल्मों में अपने हुनर का जलवा दिखाया है, लेकिन एक वक्त ऐसा आया जब रोनित रॉय को शराब की बुरी लत लग गई. उनके पास घर का किराया देने तक के लिए पैसे नहीं थे. ऐसे में उन्होंने मजबूरी में कार में रहना शुरू कर दिया था.
रॉनित रॉय बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री में अपने हुनर का जलवा बिखेर रहे हैं. रोनित रॉय टीवी में एंट्री में मारने से पहले फिल्म एक्टर हुआ करते थे. उन्होंने साल 1992 में फिल्म 'जान तेरे नाम' से बॉलीवुड में कदम रखा था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.
90 के दशक के आखिर तक रोनित राय का फिल्मी करियर आगे बढ़ने की वजह रुक गया था. इस बीच शराब की लत और गलत फाइनेंशियल फैसलों की वजह से मुश्किलों ने उन्हें ऐसा घेरा, जिससे उबरने में उन्हें काफी वक्त लग गया था.
कुछ समय पहले लहरें के साथ इंटरव्यू के दौरान रोनित रॉय अपने बुरे दिनों के बारें में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि बुरे वक्त में किसी ने उनकी मदद नहीं की थी. उन्होंने कहा, 'किसी ने नहीं पूछा कि तुम्हारे घर में खाना है? क्या तुम्हारे पास भी कोई घर है?' काफी समय तक मेरे पास रहने के लिए घर भी नहीं था.'
'उस वक्त मैं कार में रह रहा था. मेरे पास एक बड़ा सूटकेस था, वह मेरी कार की डिग्गी में रहता था और मेरे सारे कपड़े उसमें थे. क्योंकि मुझे वह जगह छोड़नी पड़ी जहां मैं पहले रहता था क्योंकि मेरे पास किराया देने के लिए पैसे नहीं थे. मैं किसी से नहीं कह सकता था कि प्लीज मुझे अपने रहने घर पर रहने दीजिए. फ्रेश होने और शूटिंग पर जाने के लिए जुहू के होटलों और पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल करता था.'
रोनित रॉय ने साल 2002 में 'कसौटी जिंदगी की' में मिस्टर बजाज का रोल किया था और और शो ब्लॉकबस्टर साबित हुआ. उसी साल उन्होंने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में मिहिर की भूमिका निभाकर खूब सुर्खियां बटोरीं. इन शोज़ के बाद रोनित रॉय टीवी के सुपरस्टार बन गए. उस वक्त रोनित रॉय शो के एक एपिसोड के लिए 50 हजार रुपये चार्ज करते थे.
साल 2010 में रोनित रॉय ने 'उड़ान' फिल्म से बॉलीवुड में दोबारा कमबैक किया. इसके बाद उन्होंने 'काबिल', 'भूमि', 'शमशेरा' 'लाइगर', 'शहजादा', 'बॉस' और कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोनित अब शो के एक एपिसोड के लिए 1.25 लाख और एक फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपये की फीस चार्ज करते हैं.