चेहरे पर उदासी...आंखों में जोश, कैंसर के इलाज के बीच वर्कआउट करती दिखीं हिना खान, बोलीं - ‘हारी नहीं हूं’
हिना खान अपने काम के साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. जहां वो अपने शूट से लेकर इलाज तक की सारी अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती हैं.
अब हाल ही में एक्ट्रेस जिम में वर्कआउट करती हुई दिखाई दी. इसकी कई तस्वीरें अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.
हिना खान इन तस्वीरों में एक बॉल पर बैठकर एक्सरसाइज कर रही हैं. एक्ट्रेस ने व्हाइट टीशर्ट के साथ शॉर्ट्स पहने हुए हैं.
वहीं हिना खान ने सिर पर एक कैप लगाई हुई है और पैरों में शूज पहने हुए है. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस नो मेकअप लुक में नजर आई.
जिम वर्कआउट की इन तस्वीरों को शेयर करते हुए हिना खान ने कैप्शन में लिखा कि, ‘इसे जारी रखना बहुत कठिन है, खासकर एक बड़ी सर्जरी के बाद’
हिना ने आगे लिखा कि, ‘लेकिन हम हार नहीं मान रहे हैं. ये बहुत मेहनत का काम है, दुआ करें प्लीज’
बता दें कि इस वक्त हिना खान ब्रेस्ट कैंसर के स्टेज थ्री पर है. उनका इलाज चल रहा है. हाल ही में उनकी सर्जरी भी हुई है.