Hina Khan Photos: माथे पर बिंदी, कानों में झुमके और बालों में गजरा...हिना खान लूट लेंगी आपका दिल!
Hina Khan Photos: जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) एक बार फिर अपना एथनिक लुक लेकर हाजिर हैं. तस्वीर देखने वाले हर शख्स की नजरें उनके चेहरे पर टिक गईं.
पिंक कलर के एथनिक ड्रेस में हिना बेहद खूबसूरत लग रही हैं. अपनी लेटेस्ट तस्वीरों से हिना ने सच में फैंस का दिन बना दिया.
माथे पर छोटी बिंदी, कानों में बड़े झुमके और बालों में गजरा...हिना का ये लुक हर किसी का दिल लूट लेने वाला है.
हिना ने इस लुक के लिए अपने बालों को बांधा हुआ है और उस पर लगा गजरा उनकी खूबसूरती की मोहकता को दर्शा रहा है.
हिना ने लुक कंप्लीट करने के लिए हाथों में एक बड़ा रिंग भी पहना हुआ है और चेहरे पर उनकी प्यारी मुस्कान को कौन भूल सकता है
हिना के इस एथनिक लुक पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं. लोग उनके खूबसूरत चेहरे में खोए नजर आए.
हिना के फैंस कई तरह के प्यारे व खूबसूरत कमेंट्स कर रहे हैं. एक फैन ने कहा, ‘आपने दिन बना दिया.’
हिना ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘हैलो मंडे.’ हिना ने अपना ईद लुक भी शेयर किया था.
हिना (Hina Khan) अपने ईद लुक में भी बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. ईद की मुबारकबाद देने का उनका ये अंदाज फैंस को बेहद पसंद आया.