प्यार के आगे नहीं बनने दी धर्म को दीवार! इंटर–फेथ मैरिज के बाद भी ये हसीनाएं निभा रही हैं अपनी आस्था
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम हिना खान का है. एक्ट्रेस ने 4 जून को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग स्पेशल मैरिज एक्ट तहत कोर्ट मैरिज की थी. शादी के बाद भी हिना अपना धर्म फॉलो करती हैं.
देवोलीना भट्टाचार्जी ने शाहनवाज शेख से 2022 में शादी रचाई. हालांकि शादी के बाद भी उन्होंने अपना धर्म नहीं बदला. हाल ही में उन्होंने अपने बेटे का अन्नप्राशन पारंपरिक बंगाली रीति–रिवाजों से किया. इसके साथ ही कपल को अपने बच्चे के साथ असम के भीमाशंकर धाम के दर्शन करते देखा गया.
लिस्ट के अगले नंबर पर सनाया ईरानी हैं जो पारसी हैं. उन्होंने हिंदू–पंजाबी एक्टर मोहित सहगल से 2016 में शादी की. शादी के बाद भी सनाया ईरानी अपने पारसी धर्म को अच्छे से फॉलो करती हैं.
'नागिन' फेम रक्षंदा खान ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के एक्टर सचिन त्यागी संग 2014 में शादी की. कपल ने भी अपने प्यार के आगे धर्म को आने नहीं दिया. एक्ट्रेस ने शादी के बाद अपना धर्म नहीं बदला. यहां तक कि सचिन त्यागी भी अपनी पत्नी के साथ रोजे रखते हैं.
किश्वर मर्चेंट भी टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. एक्ट्रेस इस्लाम धर्म फॉलो करती हैं और शादी के बाद भी अपनी आस्था पर कायम हैं. उन्होंने हिंदू एक्टर सुयश राय संग 2016 में शादी की थी.
श्रीजिता डे अपनी निजी जिंदगी में हिंदू धर्म का पालन करती हैं. उन्होंने अपने क्रिश्चियन बॉयफ्रेंड माइकल ब्लोह्म पेप संग शादी रचाई. शादी के बाद भी वो अपने धर्म और रीति–रिवाजों का बखूबी पालन करती हैं
आमना शरीफ जन्म से मुस्लिम हैं. लेकिन उन्होंने हिंदू लड़के अमित कपूर संग शादी की है. शादी के बाद भी उन्होंने अपने धर्म को नहीं छोड़ा और अपने आस्था पर अडिग हैं.