In Pics: पर्पल लेदर लुक में ‘ब्यूटी क्वीन’ हेली शाह ने दिखाईं दिलकश अदाएं, तस्वीरें देख लट्टू हुए फैंस
टीवी एक्ट्रेस हेली शाह (Helly Shah) छोटे पर्दे पर तो अपना जादू चलाती ही हैं, सोशल मीडिया पर भी अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरती रहती हैं.
हेली शाह एक एक्टिव सोशल मीडिया यूजर हैं और अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से बिजलियां गिराती रहती हैं.
हेली शाह ने हाल ही में इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में वह लेदर लुक में गजब लग रही हैं.
हेली शाह ने स्ट्रैपलेस लेदर टॉप के साथ लेदर पैंट पहनी है. उन्होंने अपने लुक को हूप्स से कंप्लीट किया है.
हल्की स्मोकी आईज, ग्लैम मेकअप और लाइट पर्पल मेकअप के साथ हाई पोनीटेल में उन्होंने अपने लुक को अट्रैक्टिव रखा है.
हेली शाह की इन तस्वीरों को देख फैंस अपना दिल हार गए हैं. कोई उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं. उनका ये लुक लोगों को पसंद आ रहा है.
हेली शाह लंबे समय से टीवी से जुड़ी हैं. उन्होंने ‘स्वरागिनी’, ‘देवांशी’, ‘इश्क में मरजावां 2’ जैसे डेली सोप में काम किया है.
इसी साल हेली शाह ने कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2022) के रेड कार्पेट पर डेब्यू किया था और अपनी डेब्यू फिल्म ‘काया पलट’ का पोस्टर लॉन्च किया था.