Eid Celebration: देवोलीना भट्टाचार्जी ने मुस्लिम पति संग मनाई ईद, ब्लैक सूट में शेयर की फोटो, यूजर्स बोले- हिजाब पहनना चाहिए था
अब देवोलीना एक बेटे की मां बन गई हैं. देवोलीना हैप्पी लाइफ जी रही हैं. उन्होंने अब पति के साथ ईद सेलिब्रेट की है.
देवोलीना ने ईद सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं. इनमें वो पति और बेटे संग पार्क में फोटो खिंचवाती दिख रही हैं.
ईद के लिए देवोलीना ने ब्लैक कलर का हैवी सूट पहना है. और न्यूड मेकअप से लुक कंप्लीट किया. वहीं शहनवाज को कुर्ता पायजामा में देखा गया.
कुछ फैंस ने देवोलीना की तारीफ की. तो कुछ ने ट्रोल किया. कुछ यूजर्स का कहना है कि देवोलीना को हिजाब या बुर्का पहन लेना चाहिए था.
बता दें कि देवोलीना और शहनवाज साथ में मिलकर सारे त्योहार मनाते हैं. उन्होंने साथ में होली भी सेलिब्रेट की थी.
शहनवाज होली के रंग देवोलीना को लगाते हुए दिखे थे. दोनों ने साथ में खूब एंजॉय किया था.
वर्क फ्रंट पर देवोलीना ने फिलहाल काम से ब्रेक लिया हुआ है. वो बेटे की परवरिश पर ध्यान दे रही हैं.