GHKKPM: दुल्हन के लिबास में नजर आई 'गुम है' की आएशा सिंह, क्या जल्द होगी विराट और सई की दुनिया एक?
टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में सई का रोल निभाने वाली आएशा सिंह ने हाल ही में अपना बेहद खूबसूरत फोटोशूट करवाया है. इन फोटोज में वो काफी खूबसूरत लग रही हैं और सफेद रंग उनपर काफी फब रहा है.
आयशा ने कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जो देखते ही देखते चर्चा में आ गईं. इन फोटोज में आयशा सिंह व्हाइट गाउन पहनकर पोज देती नजर आईं. लोग उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं.
आएशा सिंह इन तस्वीरों में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. व्हाइट आउटफिट में उनका हुस्न देखने लायक है. उनकी स्माइल ने खूबसूरती में चार चांद लगा दिए हैं. अब उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
आएशा सिंह का यह खूबसूरत अंदाज देख फैंस भी अपना दिल हार बैठे हैं और कमेंट बॉक्स में तारीफों की झड़ी लगा दी है.
आयशा सिंह ने इन फोटोज को शेयर करते हुए लिखा, 'आई डू (मैं करती हूं)' उनके इस कैप्शन ने फैंस की कंफ्यूजन को बढ़ा दिया है कि कहीं एक्ट्रेस शादी के बंधन में तो नहीं बंधने वाली हैं.
दुल्हन के लिबास में नजर आ रहीं आएशा सिंह को इस तरह देखकर फैंस को लग रहा है कि क्या जल्द ही सई और विराट की जिंदगी एक होने वाली है या फिर वो असलियत में शादी करने वाली हैं.