गौरव खन्ना हैं BB 19 के सबसे महंगे कंटेस्टेंट, अमाल ने भी छापे नोट, तान्या-फरहाना-प्रणीत में ये रह गया पीछे
टीवी एक्टर गौरव खन्ना ने बिग बॉस 19 की ट्राफी अपने नाम कर ली है. रिपोर्ट्स में मुताबिक गौरव ने बिग बॉस 19 के तगड़ी फीस ली है.
कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर को हर हफ्ते लगभग 17.5 लाख रुपये मिलते थे. 50 लाख की प्राइज मनी के साथ एक्टर ने टोटल 3.12 करोड़ रुपए जीते हैं.
फरहाना भट्ट इस सीजन की रनरअप रही है. उन्होंने टॉप 2 में अपनी जगह बनाई.
उन्हें हर हफ्ते 2 से 4 लाख रुपए वसूले है. वहीं फिनाले तक देखा जाए तो उन्होंने 15 से 60 लाख रुपए तक की कमाई कर ली है.
प्रणीत मोरे इस सीजन के दूसरे रनरअप रहे. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनको बिग बॉस 19 में हर हफ्ते के लिए 1 से 2 लाख रुपए मिले. उनकी 14 हफ्ते की कमाई 14 लाख से 28 लाख रुपए तक की है.
तान्या मित्तल बिग बॉस 19 की तीसरी रनरअप रही. बताया जा रहा है कि उन्होंने हर हफ्ते 3 लाख रुपए कमाए है. वहीं 14 हफ्तों में उनकी टोटल कमाई 42 लाख रुपए है.
वहीं अमाल मालिक की बिग बॉस 19 की कमाई की बात करें तो उन्होंने शो से हर हफ्ते 8.75 लाख रुपए वसूले है. उनकी टोटल कमाई देखो जाए तो वो 1.31 करोड़ है.