Bigg Boss 15: Tejasswi Prakash से लेकर Karan Kundrra तक, यहां जानिए 'बिग बॉस 15' कंटेस्टेंट्स का एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
हर साल की तरह इस साल भी बिग बॉस 15 ट्रेंड कर रहा है. इस सीजन में भी कई जाने माने एक्टर्स ने शो में हिस्सा लिया है. शो से तेजस्वी प्रकाश, डोनल बिष्ट, जय भानुशाली सहित कई सेलेब्स जुड़ चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि 'बिग बॉस 15' कंटेस्टेंट्स का एजुकेशनल क्वालिफिकेशन क्या है? आइये जानते हैं.
जय भानुशाली ने अपनी स्कूली शिक्षा बीपीएम हाई स्कूल, खार से पूरी की है. हालांकि, उन्होंने अपनी आगे की शिक्षा के बारे में सार्वजनिक रूप से जानकारी शेयर नहीं की है. (फोटो: सोशल मीडिया)
डोनल बिष्ट ने मास मीडिया में ग्रेजुएशन किया हैं. एक्टर बनने से पहले वह एक पत्रकार थीं. (फोटो: सोशल मीडिया)
करण कुंद्रा ने अजमेर के मेयो कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की है. उन्होंने बाद में अमेरिका से MBA की डिग्री हासिल की है. (फोटो: सोशल मीडिया)
एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने मुंबई यूनिवर्सिटी से बी.टेक किया है. टीवी इंडस्ट्री में आने से पहले वह एक इंजीनियर थीं.
पंजाब की रहने वालीं अकासा सिंह ने आर्ट्स में ग्रेजुएशन की हैं. सोशल मीडिया पर उनकी काफी फैन फॉलोविंग है. (फोटो: सोशल मीडिया)
टीवी इंडस्ट्री में अपना करियर शुरू करने से पहले ईशान सहगल ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की और जेट एयरवेज इंटरनेशनल के साथ काम करना शुरू कर दिया था. हालांकि, उन्हें एक्टर बनने का बहुत शौक था इस वजह से उन्होंने अपना रास्ता बदल लिया. (फोटो: सोशल मीडिया)
साहिल श्रॉफ ने ऑस्ट्रेलिया से इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी और बिजनेस स्टडीज की डिग्री हासिल की है. (फोटो: सोशल मीडिया)
बिग बॉस ओटीटी से जमकर सुर्खियां बटोरने वाले निशांत भट्ट ने मुंबई के संत जेवियर्स कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन किया है. आर्ट्स की पढ़ाई के दौरान वे डांस करना पसंद करते थे. (फोटो: सोशल मीडिया)
अफसाना खान एक बेहद लोकप्रिय पंजाबी गायिका हैं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बादल से की और बाद में ग्रेजुएशन की उपाधि प्राप्त की. साल 2012 में अफसाना ने सिंगिंग रियलिटी शो, वॉयस ऑफ पंजाब सीजन 3 में भाग लिया और शो के टॉप 5 में पहुंचीं. (फोटो: सोशल मीडिया)
शमिता शेट्टी ने मुंबई के सिडेनहैम कॉलेज से बी.कॉम किया है. उन्होंने एसएनडीटी कॉलेज से फैशन डिजाइनिंग की है और सेंट्रल सेंट मार्टिन्स और लंदन के इंचबाल्ड स्कूल ऑफ डिजाइन से डिप्लोमा किया है. (फोटो: सोशल मीडिया)
सिंबा नागपाल ने गुरुग्राम के स्कूल ऑफ आर्ट एंड आर्किटेक्चर से पढ़ाई की है. उन्होंने अंसल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. (फोटो: सोशल मीडिया)
एक्ट्रेस विधि पांड्या ने मुंबई के सोफिया कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है. (फोटो: सोशल मीडिया)
विशाल कोटियन ने मुंबई के डॉन बोस्को स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की. इसके बाद उन्होंने मास्टर्स इन बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) इन फाइनेंस की पढ़ाई की है. (फोटो: सोशल मीडिया)
उमर रियाज एक जनरल सर्जन हैं. कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने एक फ्रंटलाइन वर्कर के तौर पर भी काम किया था. उनके भाई असीम रियाज भी बिग बॉस 13 में नजर आए थे. (फोटो: सोशल मीडिया)
प्रतीक सहजपाल ने एमिटी लॉ स्कूल से लॉ की डिग्री हासिल की है. (फोटो: सोशल मीडिया)
मायशा अय्यर ने मुंबई के MET कॉलेज से बिजनेस की पढ़ाई की है. उन्होंने आगे चलकर मॉडलिंग की दुनिया में अपना कदम रखा. (फोटो: सोशल मीडिया)