Bigg Boss 15 Contestant List: करन कुंद्रा से लेकर से Tejasswi Prakash तक, सलमान खान के शो में शामिल होंगे ये सितारे, देखें लिस्ट
आगामी 2 अक्टूबर से सलमान खान के शो 'बिग बॉस सीजन 15' (Bigg Boss 15) की शुरुआत होने जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, उमर रियाज, विशाल कोटियन, अकासा सिंह, सिम्बा नागपाल, अफसाना खान, डोनल बिष्ट जैसे सितारे बिग बॉस के घर में शामिल होंगे. नीचे की स्लाइड में देखें इस शो से कौन कौन से स्टार्स जुड़ने वाले हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'स्वारागिनी' फेम तेजस्वी प्रकाश भी बिग बॉस 15 में शामिल होंगी. इससे पहले वह रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी' में नजर आ चुकी हैं.
एक्टर उमर रियाज (Umar Riaz) इस शो का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर सिम्बा नागपाल भी इस शो का हिस्सा बनेंगे.
एक्ट्रेस अकासा सिंह का नाम भी इस शो से जुड़ने जा रहा है.
पंजाबी सिंगर अफसाना खान भी सलमान खान के शो में शामिल होने के लिए तैयार हैं.
जानकारी के अनुसार, 'एक दीवाना था' और 'रूप' जैसे शोज में नजर आ चुकी एक्ट्रेस डोनल विष्ट भी इस शो का हिस्सा बनने जा रही हैं.
एक्टर करण कुंद्रा को बिग बॉस 15 के मेकर्स ने अप्रोच किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह इस शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं.
बिग बॉस 15 के लिए विशाल का नाम भी सामने आ रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह इस शो में शामिल होने जा रहे हैं.