Plus Size Actresses: Bharti Singh से लेकर Delnaaz Irani तक, टीवी की इन प्लस साइज एक्ट्रेसेस ने अपने टैलेंट के दम पर पाया फेम, क्यूटनेस मोह लेगी आपका मन
बॉलीवुड इंडस्ट्री हो या फिर टीवी इंडस्ट्री हर जगह एक्ट्रेसेस को अपनी खूबसूरती के साथ-साथ फिटनेस का भी खास ख्याल रखना पड़ता हैं. अक्सर ऐसा सुना जाता है कि किसी भी लड़की को अगर एक्ट्रेस बनना है तो उसका वेट, साइज और फिगर ही उसके करियर को सक्सेफुल बनाने में काम आता है. यही वजह है कि टीवी और फिल्मों में आने वाली हर एक्ट्रेस खुद को स्लिम फिट रखती हैं. लेकिन इन सभी के बीच कुछ ऐसी अदाकारा भी है जो अपने परफेक्ट फिगर पर नहीं बल्कि अपनी एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री पर राज करती हैं. इनकी गिनती इंडस्ट्री की प्लस साइज अभिनेत्रियों के लिस्ट में की जाती है. तो चलिए आपको बताते हैं कि इस लिस्ट में कौन-कौन सी एक्ट्रेसेस शामिल हैं.
टीवी की पहलवान बहू यानी रिताशा राठौर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. रीताशा ने सीरियल बढ़ो बहू से काफी फेम हासिल किया है. रिताशा भी अपनी बॉडी से काफी प्यार करती हैं और बिना किसी हिचक के सोशल मीडिया पर अपनी बिकिनी तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं.
इस लिस्ट में टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी का नाम भी शामिल है. वाहबिज ने टीवी शो प्यार की एक कहानी और हमारी बहू रजनीकांत से फेम हासिल किया था. एक वक्त था जब इंडस्ट्री में उनके वजन को लेकर काफी मजाक बनाया जाता था. लेकिन अब वो पहले से काफी फिट हो गई है.
टीवी की फेमस एक्ट्रेस चांदनी भगवानानी की गिनती भी टीवी की प्लस साइज अभिनेत्रियों में होती हैं. हालांकि पहले के मुकाबले अब चांदनी ने अपना वजन काफी कम कर लिया हैं.
फेमस एक्ट्रेस डेलनाज ईरानी अब किसी पहचान की मोहताज नहीं है. डेलनाज का वेट काफी ज्यादा है लेकिन वो प्लस साइज में भी काफी खूबसूरत और ग्लैमरस लगती हैं. डेलनाज ने टीवी के कई फेमस और हिट शोज में काम किया है. इसके साथ ही वो कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से अक्षया नाईक ने दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास जगह बना ली हैं. उनका नाम भी टीवी की प्लस साइज अभिनेत्रियों में शामिल हैं. अक्षया दिखने में काफी ज्यादा खूबसूरत और ग्लैमरस हैं.
टीवी की लाफ्टर क्वीन भारती सिंह का नाम इस लिस्ट में शामिल है. भारती ने काफी हेवी वेट के साथ इंडस्ट्री में एंट्री ली थी. लेकिन उनके टैलेंट ने कभी उनके वेट को सफलता के रास्ते में नहीं आने दिया. हालांकि अब भारती ने काफी मेहनत कर खुद को पहले से काफी फिट कर लिया है. लेकिन वो हमेशा ही अपने हैवी वेट को अपने लिए वरदान मानती आई हैं.
लिस्ट का आखिरी नाम पुष्टि शक्ति का है. पुष्टि अपने लुक और वेट से काफी खुश हैं. प्लस साइज होने के बावजूद भी वो काम के वक्त हमेशा कॉन्फिडेंट रहती हैं.