ऐसा आशियाना तो बड़े फिल्मी सितारों का भी नहीं, जैसे घर में रहते हैं जैस्मिन और अली गोनी, देखिए अंदर की झलक
यह अली और जैस्मिन के घर का हॉल है. क्योंकि यह घर दो अपार्टमेंट्स को जोड़कर बनाया गया है, इसलिए हॉल आम एक्टर्स के घरों से बड़ा है. हॉल में कॉफी टेबल और डिनर टेबल के साथ दो अलग-अलग तरह के सोफा सेट भी रखे गए हैं.
यह अली और जैस्मिन के घर का डाइनिंग एरिया है, जहां दोनों साथ बैठकर आराम से लंच और डिनर करते हैं. यहां डार्क ग्रीन कलर की कुर्सियां और सफेद टेबल लगाई गई है, जो जगह को स्टाइलिश लुक देती हैं.
जैस्मिन और अली ने हॉल के एक हिस्से को टीवी रूम में बदल दिया है. यहां कई सजावटी चीजें रखी गई हैं. सीलिंग पर खूबसूरत डेकोरेशन किया गया है और दीवारों पर फूल-पत्तियों की पेंटिंग्स बनाई गई हैं, जो कमरे को रंगीन और आकर्षक बनाती हैं.
जैस्मिन ने अपने बड़े हॉल में एक कॉफी टेबल भी लगाई है. एक्ट्रेस के अनुसार, वह और अली अक्सर यहां बैठकर साथ में कॉफी का मज़ा लेते हैं. हालांकि, फराह को उनका यह आइडिया खास पसंद नहीं आया.
यह जैस्मिन भसीन का बेडरूम है, जिसे उन्होंने बेबी पिंक और सफेद रंग से सजाया है. हेड वॉल पर पेड़ों के स्टिकर्स लगाए गए हैं और खिड़कियों पर खूबसूरत पर्दे लगे हैं, जो कमरे की शोभा बढ़ाते हैं.
यह जैस्मिन के घर का वॉक-इन क्लोसेट एरिया है. आमतौर पर बड़े फिल्म स्टार्स के घरों में ऐसा स्पेस देखा जाता है. जैस्मिन और अली के घर में खास बात यह है कि यहां दो अलग-अलग क्लोसेट स्पेस बनाए गए हैं.
यह जैस्मिन के घर का किचन है, जो आकार में थोड़ा छोटा है. हालांकि, इसे सलीके से सजाया गया है. यहां फराह और बाकी लोगों ने मिलकर कुकिंग का मजा भी लिया.