'मां नहीं चाहती थी छोटी उम्र में मैं विधवा बनूं..'जिद्द में एक्ट्रेस ने लिया फैसला तो हुआ ये हाल
बिग बॉस 18 से ईशा सिंह ने खूब पॉपुलैरिटी बटोरी. एक्ट्रेस ने महज 17 साल की उम्र में ही टीवी पर डेब्यू कर लिया था.
ईशा ने इश्क का रंग सफेद शो में महज 17 साल की उम्र में विधवा की भूमिका निभाई थी. एक्ट्रेस को इस रोल में काफी पसंद किया गय़ा था.
ईशा ने एक इंटरव्यू में कहा कि उनकी मां नहीं चाहती थीं कि वो विधवा का रोल करें. लेकिन उन्हें चैलेंजिंग काम करना था इसलिए ऑडिशन दिया.
ईशा ने ये भी बताया कि इश्क का रंग सफेद में काम करने से पहले उन्होंने जॉन अब्राहम की फिल्म में छोटा सा रोल किया था. हालांकि, वो फिल्म रिलीज नहीं हुई थी.
ईशा जब इश्क का रंग सफेद में काम कर रही थीं, उस दौरान वो 11वीं क्लास में थीं. उन्हें एग्जाम भी देने होते थे.
ईशा ने कहा कि शो करने के लिए मुझे किसी ने फोर्स नहीं किया. मैंने अपनी मर्जी से किया. इश्क का रंग सफेद में रोने-धोने वाली विधवा का रोल नहीं था.
एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें शुरुआत में साड़ी पहनने में दिक्कत होती थी तो वो जींस के ऊपर ही साड़ी पहना करती थीं. हालांकि, बाद में उन्हें आदत पड़ गई.