वैलेंटाइन्स डे पर Divyanka Tripathi ने पति विवेक दहिया को दिया था स्पेशल सरप्राइज, अब रोमांटिक फोटोज शेयर कर दिखाई झलक
दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया अच्छे से जानते हैं कि उन्हें एक-दूसरे को स्पेशल कैसे फील कराना है. कोई भी मौका हो, वे एक-दूसरे को हमेशा सरप्राइज देकर चौंका देते हैं.
यूं तो हमेशा विवेक दहिया अपनी लेडीलव दिव्यांका त्रिपाठी को सरप्राइज देते हैं और उन्हें कैंडिल लाइट डिनर पर ले जाते हैं, लेकिन इस वैलेंटाइन्स डे पर एक्ट्रेस ने पति को सरप्राइज दिया था.
विवेक ने कुछ समय पहले बताया था कि उनकी तबीयत खराब थी, इसलिए वह अपनी लेडीलव के साथ कहीं बाहर नहीं जा पाए, लेकिन दिव्यांका ने उन्हें बलून और केक के साथ सरप्राइज दिया.
अब दिव्यांका त्रिपाठी ने वैलेंटाइन्स डे के स्पेशल मोमेंट्स को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. दोनों की ये तस्वीरें फैंस को खूब पसंद आ रही हैं.
तस्वीरों में देखा जा सकता है दिव्यांका ने पति के लिए हार्ट शेप बैलून, कैंडिल्स, केक से उन्हें सरप्राइज दिया. दोनों एक-दूसरे की आंखों में भी खोए हुए नजर आ रहे हैं.
दिव्यांका मैरून कलर की ड्रेस में दिखाई दे रही हैं, जबकि विवेक कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए दिव्यांका ने बताया कि वह इन दिनों प्राइवेट हो गई हैं, इसलिए सोशल मीडिया पर भी ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं.
दिव्यांका ने कैप्शन में लिखा, “मैं आजकल काफी प्राइवेट होती जा रही हूं. ऑर्गेनिकली कम पोस्ट करना, लेकिन मैंने हाल ही में वैलेंटाइन्स डे पर क्लिक की गईं इन तस्वीरों को देखा और इसने मेरी आत्मा को प्रसन्न कर दिया. इसलिए मैं आप लोगों के साथ इसे शेयर कर रही हूं.”