कभी कबाड़ बेचकर कमाती थी पैसे, फिर बन बैठी टीवी की टॉप एक्ट्रेस, आज है करोड़ों में नेटवर्थ
ये हसीना कोई और नहीं बल्कि दिव्यांका त्रिपाठी हैं. एक्ट्रेस आज टीवी की टॉप एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं. लेकिन, इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत और स्ट्रगल की है.
बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में दिव्यांका त्रिपाठी ने आर्थिक तंगी के बारे में बात करते हुए कहा कि वो कबाड़ के डिब्बे इकट्ठा करती थीं ताकि उन्हें बेचकर पैसे कमा सकें.
दिव्यांका ने कहा था,'एक शो खत्म होने के बाद, आप अगले काम के लिए फिर से स्ट्रगल कर देते हैं. कई बार ऐसा होता है कि आपके पास पैसे नहीं बोते, आपको बिल, ईएमआई चुकानी पड़ती है और फिर इससे भी बड़ी जिम्मेदारियां होती हैं.
दिव्यांका ने कहा कि उस दौरान वो कोई भी काम करने के लिए तैयार रहती थीं, ताकि उनका गुजारा हो सके. उन्होंने कहा ये अच्छी फीलिंग नहीं थी. आपको बस खुद को याद दिलाना होता है कि हमेशा हालात ऐसे नहीं रहेंगे. आपको उम्मीद बनाए रखती होती है, कोशिश करते रहना होता है.
बार-बार ऐसा लगता था कि किसी भी तरह से मुझे काम मिल जाए, 2000 रुपये, 5000 रुपये, कुछ भी. बस इतना कि मेरा महीने का राशन आ जाए. उस समय मेरे पास एक कुत्ता था, सोचती थी कि इतने पैसे आ जाएं ताकि मैं उसका खाना खरीद सकूं, बिल भर सकूं..तो इन छोटी-छोटी चीजों के लिए ही रोजाना का स्ट्रगल शुरू हो जाता था.
दिव्यांका ने बताया कि वो कबाड़ भी इकट्ठा करके बेचती थीं. वो बोलती थीं,'मैं टूथपेस्ट के डिब्बे भी इकट्ठा करती थी, उसका भी एक-एक रुपया आएगा. मैं उसे कहीं सुरक्षित रख देती थी और फिर उस कबाड़ को बेचकर पैसे कमाती थी. आपको दिमाग लगाना पड़ता है. आपको पैसे कमाने के तरीके ढूंढने पड़ते हैं.
दिव्यांका के पास कोई कमी नहीं है. रिपोर्ट्स के अनुसार, वो किसी शो में एक एपिसोड के लिए डेढ़ से दो लाख रुपये फीस लेती हैं. उनकी नेट वर्थ अभी 40-50 करोड़ रुपये बताई जाती है.