Divya Agarwal Wedding: जल्द बॉयफ्रेंड अपूर्वा की दुल्हन बनने वाली हैं दिव्या अग्रवाल, रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर एक्ट्रेस ने रिवील की वेडिंग डेट
दिव्या अग्रवाल ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड अपूर्वा संग कुछ रोमांटिक तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसके साथ उन्होंने फैंस को एक बहुत बड़ा सरप्राइज भी दिया है.
दरअसल इन कोजी तस्वीरों के साथ दिव्या ने अपनी वेडिंग डेट भी रिवील कर दी है. तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘हमारे लिए हर दिन वैलेंटाइन है और फरवरी का महीना हमारे लिए सबसे खास महीना होगा... 20 फरवरी 2024, हम हमेशा के लिए पति-पत्नी बन जाएंगे’
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये कपल दिव्या के घर चेंबूर में शादी करेगा. जिसके फंक्शन 18 फरवरी को शुरू होने वाले हैं.
अपूर्वा और दिव्या काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों अक्सर सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे पर प्यार बरसाते नजर आते हैं.
बता दें कि दिव्या अग्रवाल एक टीवी एक्ट्रेस हैं. जो कई वेब सीरीज और रिएलिटी शोज में नजर आ चुकी हैं.
दिव्या अग्रवाल बिग बॉस ओटीटी के सीजन 1 में नजर आई थी और वो इस शो का विनर भी बनी थी.