Munmun Dutta से लेकर Dilip Joshi तक...जानें कितनी है 'तारक मेहता' के स्टारकास्ट की फीस
तारक मेहता शो में दिलीप जोशी को जेठालाल की भूमिका में देखा जाता है. जेठालाल तो इस शो की जान हैं. रिपोर्ट के अनुसार दिलीप जोशी इस शो के लिए प्रति एपिसोड 1.5 लाख फीस लेते हैं.
मंदार चंदावरकर शो में आत्माराम तुकाराम भिड़े के कैरेक्टर में दिखाई देते हैं. वो इस शो के लिए प्रति एपिसोड 80 हजार के करीब फीस चार्ज करते हैं.
मुनमुन दत्ता तारक मेहता शो में बबीता जी की भूमिका में दिखाई देती हैं. बबीता जी पर जेठालाल जान न्योछावर करने को भी तैयार रहते हैं. प्रति एपिसोड इस शो के लिए मुनमुन 35 से 50 हजार के बीच चार्ज करती हैं.
तारक मेहता में पोपटलाल की भूमिका में श्याम पाठक नजर आते हैं. इस शो के लिए प्रति एपिसोड श्याम पाठक 60 हजार रुपये फीस लेते हैं.
शो में अंजलि भाभी की भूमिका में सुनैना फौजदार दिखाई दे रही हैं. सनैना प्रति एपिसोड इस शो के लिए 25 हजार के करीब चार्ज करती हैं.
तनुज महाशब्दे तारक मेहता शो में बबीता जी के पति अय्यर की भूमिका में नजर आते हैं. इस शो के लिए प्रति एपिसोड तनुज 80 हजार के करीब चार्ज करते हैं.
अमित भट्ट तारक मेहता शो में बाबूजी की भूमिका में नजर आते हैं. अमित भट्ट रिपोर्ट के अनुसार प्रति एपिसोड़ 70 से 80 हजार रुपये के बीच चार्ज करते हैं.