रातों-रात धीरज धूपर की हो गई 'झलक दिखला जा 10' से छुट्टी, ये टीवी स्टार्स भी बीच में छोड़ चुके हैं शो
झलक दिखला जा 10 हाल में शुरू हुआ है इसमें 'कुंडली भाग्य' अभिनेता धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) ने भी भाग लिया था. इस शो में धीरज ने कमाल के डांस मूव्स दिखाए थे. शो की जज माधुरी ने धीरज की तुलना रणवीर सिंह से की थी लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक धीरज ने अचानक शो बीच में ही छोड़ दिया है. धीरज ने स्वास्थ्य समस्याओं के कारण शो छोड़ा है.
अभिनेत्री कविता कौशिक (Kavita Kaushik) बिग बॉस 14 का हिस्सा थीं. कविता ने वाइल्डकार्ड के जरिए शो में एंट्री ली थी लेकिन रुबीना दिलैक के साथ भयंकर लड़ाई के बाद उन्होंने शो बीच में ही छोड़ दिया था.
तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 10 में कंटेस्टेंट थीं. हालांकि, स्वास्थ्य खराब होने की वजह से उन्हें शो छोड़ना पड़ा. वह इस सीजन की सबसे मजबूत कंटेस्टेंट में से एक थीं.
राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) बिग बॉस 14 का हिस्सा थे. राहुल ने यह कहते हुए शो छोड़ दिया कि वह अपने परिवार को बहुत याद कर रहे हैं. बाद में, उन्होंने शो में अपनी फिर से एंट्री की और फिनाले तक गए थे.
नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने बिग बॉस शो में भाग लिया था लेकिन, उन्होंने यह शो बीच में छोड़ दिया. रिपोर्ट्स में ये बात सामने आई कि सिद्धू को राजनीतिक करियर के कारण उन्हें शो छोड़ने के लिए मजबूर किया गया था.
पूजा बनर्जी (Pooja Banerjee) ने डांस रियलिटी शो नच बलिए में हिस्सा लिया था लेकिन परफॉर्मेंस के दौरान अभिनेत्री को गंभीर चोट लग गई थी. यहां तक कि चोट से उबरने के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था. इसलिए पूजा इस शो से अचानक बाहर हो गई थीं.