Tv की 'पार्वती' मैटरनिटी फोटोशूट करवा हो रही हैं जमकर ट्रोल, 'बिकिनी' में देख भड़के लोगों ने कही ये बात
टीवी की पार्वती यानी सोनारिका भदौरिया सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़े अपडेट्स शेयर करती रहती हैं.
सोनारिका भदौरिया जल्द ही मां बनने वाली हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने स्टाइलिश प्रेग्नेंसी फोटोशूट कराया है, जिसके बाद वो ट्रोलर्स के हत्थे चढ़ चुकी हैं.
दरअसल, सोनारिका के ग्लैमरस मैटरनिटी शूट की वजह से सोशल मीडिया पर हंगामा मच चुका है. फोटो में एक्ट्रेस सीक्वेंस स्कर्ट के साथ बिकिनी में बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं.
सोनारिका ने फोटोशूट के दौरान एक से बढ़कर एक सिजलिंग पोज दिए हैं, जिसे देख लोग उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं.
सोनारिका के आउटफिट को देख लोगों ने सवाल खड़ा करना शुरू कर दिया है.एक यूजर ने लिखा,' माते-माते किया हालत में हो आप माते, ये आपने कौनसा भेष धारण किया है माते'.
सोनारिका को ट्रोल करते हुए एक यूजर ने लिखा,' बच्चा पूरा ढरकी ही पैदा होगा.' हालांकि, एक्ट्रेस को इन सब बातों से कुछ भी फर्क नहीं पड़ता है. वो मैटरनिटी फेज को एंजॉय कर रही हैं और बेहद खुश हैं.
वहीं, एक फैन ने सोनारिका को कहा,' प्लीज ध्यान रखो अपना, क्योंकि बहुत ही ज्यादा नजर लगती है.'