टीवी की पार्वती ने अपने पसंदीदा मर्द को खास अंदाज में किया बर्थडे विश, शेयर की एक से बढ़कर एक कोजी तस्वीरें
सोनारिया भदौरिया आज यानी 19 मई को अपने पसंदीदा मर्द विकास पराशर का बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.
इस खास मौके पर सोनारिका ने अपने पति के संग एक से बढ़कर एक तस्वीरें शेयर की हैं.
सोनारिका ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसे देख ऐसा लग रहा है कि वो उनके डेटिंग के वक्त की हैं.
ज्यादातर तस्वीरों में सोनारिका अपने पति के संग कोजी होती हुई दिखाई दे रही हैं.
सोनारिया और उनके पति की रोमांटिक तस्वीरों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर कॉमेंट की बरसात कर रहे हैं.
सोनारिका के फैंस कॉमेंट सेक्शन में लिख रहे हैं, 'बहुत खूबसूरत जोड़ी है किसी की नजर न लगे'
बता दें शादी से पहले सोनारिका और विकास ने एक दूसरे को 7 साल तक डेट किया था, 2 साल दोनों मंगेतर थे फिर साल फेरे लिए.
सोनारिका और विकास ने 2024 में शादी की थी, इस खास मौके पर उनके परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्त शामिल थे.
सोनारिका ने विकास संग रणथंभौर के नाहरगढ़ पैलेस में सात फेरे लिए थे.
सोनारिका ने एक इंटरव्यू में बताया था कि विकास को उन्होंने 2015 में डेट करना शुरू किया था.
शादी के बाद सोनारिका और विकास ने मिलकर गोवा में रेस्टोरेंट भी खोल लिया है.
सोनारिका अक्सर सोशल मीडिया पर पति विकास के संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
सोनारिका के पति विकास एक बिजनेसमैन हैं और काफी लो-प्रोफाइल लाइफस्टाइल जीते हैं.
सोनारिका के पति विराक एक बिजनेसमैन हैं और काफी लो-प्रोफाइल लाइफस्टाइल जीते हैं.
मालूम हो सोनारिका को देवों दे देव महादेव से खूब पॉपुलैरिटी मिली. आखिरी बाद एक्ट्रेस को हिंदुत्व में देखा गया था.