टीवी की 'पार्वती' की 10 तस्वीरें, छोटे पर्दे से दूर इन दिनों प्रेग्नेंसी पीरियड को कर रही हैं एंजॉय
सोनारिका भदौरिया अब बिजनेस वुमन बन चुकी हैं. इतना ही नहीं बल्कि अब तो एक्ट्रेस का ठिकाना तक बदल चुका है.
दरअसल, सोनारिका भदौरिया अब मुंबई से दिल्ली शिफ्ट हो गई हैं. पिछले साल ही उन्होंने छोटे पर्दे से दूरी बना ली और अपना बिजनेस शुरू किया.
सोनारिका भदौरिया अपने बिजनेस से मोटी कमाई कर रही हैं.एक्ट्रेस अब दिल्ली में रहती हैं और अपना रेस्टोरेंट चलाती हैं.
रेस्टोरेंट के बिजनेस से सोनारिका भदौरिया लाखों की कमाई करती हैं और अपने पति के संग बेहद ही लैविश लाइफ जीती हैं.
सोशल मीडिया के पोस्ट को देख इसका अंदाजा आप लगा ही सकते हैं. सोनारिका भदौरिया इन दिनों प्रेग्नेंट हैं और प्रेग्नेंसी के फेज को एंजॉय कर रही हैं.
कुछ वक्त पहले ही सोनारिका भदौरिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को इसके बारे में जानकारी दी थी.
अक्सर सोनारिका भदौरिया सोशल मीडिया पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
सोनारिका बेशक शोबिज से दूर हैं, लेकिन उन्होंने अभी एक्टिंग को अलविदा नहीं कहा है. अब भी एक्ट्रेस को अच्छे रोल का इंतजार है.
एक्ट्रेस का कहना है कि अगर उन्हें अब भी अच्छे रोल ऑफर हों, जिनमें एक्टिंग स्किल दिखाने का मौका मिले तो वो ऐसे रोल जरूर करेंगी.
सोनारिका के फैंस भी उन्हें एक बार फिर से छोटे पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
हालांकि, अब तो सोनारिका जल्द ही मां बनने वाली हैं. ऐसे में हाल-फिलहाल में तो वो टीवी पर वापसी नहीं ही कर पाएंगी.