शो ‘महादेव’ फेम Sonarika Bhadoria की विकास संग जिम में हुई थी मुलाकात, 7 सालों तक इसलिए छुपाए रखा था अपना रिश्ता
‘देवों के देव... महादेव’ में पार्वती का रोल निभाकर पॉपुलर हुईं सोनारिका भदौरिया ने अपने बॉयफ्रेंड विकास परासर से रोका कर लिया है.
सोनारिका भदौरिया और विकास पराशर ने समंदर के किनारे एक सुंदर वेन्यू में 3 दिसंबर 2022 को रोका किया, जिसकी अब तस्वीरें सामने आई हैं.
सोनारिका भदौरिया ने लैवेंडर कलर का फिश कट लहंगा पहना था, जिसे उन्होंने फुल स्लीव्स की चोली के साथ पेयर किया था.
सोनारिका ने अपने लुक को ग्रीन चोकर, मांग टीका, इयररिंग्स और एक गोल्डन पेंडेंट से कंप्लीट किया था. खुले बालों और न्यूड मेकअप में उनकी खूबसूरती देखने लायक थी. वहीं, सोनारिका के मंगेतर विकास ने व्हाइट कलर का पैंट-सूट पहना था, जिसमें वह काफी हैंडसम लग रहे थे.
रोका की तस्वीरें शेयर कर सोनारिका ने कैप्शन में लिखा, “2.12.2022. मेरे पूरे जीवन के लिए मेरा पूरा दिल. मुझे जीवन भर का उपहार मिला! इस आशीर्वाद के लिए सदा आभारी रहूंगी. हैप्पी हैप्पी रोका लव.”
बात करें सोनारिका की लव स्टोरी की तो एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि, विकास उनके भाई के दोस्त हैं. उनकी पहली मुलाकात एक जिम में हुई थी और तभी दोनों को एक-दूसरे के साथ कनेक्शन महसूस हुआ था.
सोनारिका और विकास एक-दूसरे को 7 सालों से डेट कर रहे थे, लेकिन एक्ट्रेस ने कभी भी अपने रिश्ते की भनक भी लोगों को नहीं पड़ने दी. एक्ट्रेस ने बताया था कि, सही समय के इंतजार में एक्ट्रेस ने अपने रिश्ते को दुनिया से छुपाए रखा था.
सोनारिका भदौरिया के मंगेतर विकास पराशर ग्लैमर वर्ल्ड से दूर हैं. वह एक बिजनेसमैन हैं. सोनारिका ने बताया था कि, वह एक ऐसे पार्टनर के साथ घर बसाना चाहती थीं, जो इंडस्ट्री से न हो और आखिर में सोनारिका को विकास में प्यार मिल गया.