दो बच्चों की मां, 48 की उम्र में तीसरी शादी को तैयार है ये एक्ट्रेस?
दीपशिखा नागपाल की तस्वीरों को देख ऐसा लगता होगा कि उनकी लाइफ कितनी अच्छी है. लेकिन, बहुत कम लोग जानते हैं कि वो दो बार तलाक के दर्द से गुजर चुकी हैं.
जी हां, दीपशिखा ने अपनी लाइफ में दो बार शादियां कीं, जिससे उन्हें दो बच्चे हुए. हालांकि, दोनों शादियां असफल रहीं और एक्ट्रेस ने खुद ही अपने बच्चों की परवरिश की.
KIFF के पॉडकास्ट में दीपशिखा नागपाल ने अपने करियर और शादी पर बात की. उन्होंने बताया कि कोयला और बादशाह रिलीज भी नहीं हुई थी और उन्होंने शादी कर ली.
जैसे ही फिल्म रिलीज हुई एक्ट्रेस मां बन गईं. उन्होंने कहा कि तब उन्हें पीआर समझ नहीं आता था. अगर पीआर समझ आया होता तो वो शादी ही नहीं करती और शादी नहीं करती तो लाइफ कुछ और ही रहती.
दीपशिखा ने बताया कि उस वक्त शादी करके बहुत अच्छा लगता था. लगता था कि मेरे पति कमाने जाएंगे और मैें घर संभालू्ंगी. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ, क्योंकि उनकी शादी नहीं चली.उन्होंने खुद को बहुत हील किया.
दीपशिखा ने कहा कि मैंने अपनी जिंदगी जी है. जब शादी करनी थी की. नहीं करनी थी नहीं की. बच्चे पैदा करने थे किए. एक्ट्रेस के अनुसार उन्होंने वो सब किया जो वो करना चाहती थीं.
दीपशिखा से आने वाले पांच साल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हो सकता है उनका बॉयफ्रेंड बन जाए, उन्हें पार्टनर मिल जाए, लेकिन ऐसा नहीं है कि अगर नहीं मिला तो मर जाएंगी.