दो बच्चों की मां है ये हसीना, 2 बार हो चुका है तलाक, अब तीसरी शादी के लिए हैं तैयार!
वो हसीना कोई और नहीं बल्कि दीपशिखा नागपाल हैं. बता दें, दीपशिखा को आप बादशाह, पार्टनर, दिल्लगी और सिर्फ तुम जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है.
प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ दीपशिखा की पर्सनल लाइफ काफी चर्चा में रही. एक्ट्रेस ने 1997 में उपेंद्र संग शादी की थी.
दो बच्चों की मां बनने के बाद उन्होंने पति से तलाक ले लिया और अलग हो गईं. उसके बाद उन्होंने 2012 में केशव अरोड़ा संग शादी की.
हालांकि, एक्ट्रेस की दूसरी शादी भी ज्यादा दिनों तक नहीं टिकी और 2016 में दोनों का तलाक हो गय़ा और दीपशिखा को प्यार पर भरोसा नहीं रहा.
हाल ही में फिल्मीबीट से बात करते हुए दीपशिखा ने कहा कि अभी मैं सिंगल हूं और शादी के लिए तैयार हूं. 47 की उम्र में एक्ट्रेस ने शादी के लिए तीन शर्तें रखी हैं.
दीपशिखा ने कहा कि उन्हें डार्क, हैंडसम और अमीर लड़का चाहिए. एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि आज भी कम उम्र के लड़के उनसे अट्रैक्ट होते हैं.
लेकिन जब बात शादी तक पहुंचती है तो वो लड़के मुझे याद दिला देते हैं कि मैं दो बच्चों की मां और तलाकशुदा हूं.