2 बार शादी टूटने के बाद क्या अब दलजीत कौर लिव इन में रहने का बना रही हैं प्लान? जानें
दो शादी टूटने के बाद दलजीत कौर अपनी सिंगल लाइफ को एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस फिलहाल अपने बेटे और करियर पर फोकस कर रही हैं.
दलजीत कौर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर Q/A सेशन रखा था. इस दौरान फैंस ने पूछा कि वो शादी में विश्वास रखती हैं या फिर लिव इन रिलेशनशिप में विश्वास रखती हैं.
दलजीत ने कहा कि अगर आपके पास अच्छा पार्टनर है और आपसे अगर प्यार करता है, आपकी इज्जत करता है तो फिर मुझे लगता है कि कोई दिक्कत नहीं है.
एक्ट्रेस ने कहा कि शादी में भी इज्जत हो सकती है और लिवइन रिलेशनशिप में भी इज्जत हो सकती है. एक्ट्रेस ने कहा कि दोनों में से किसी का भी फूल प्रूफ नहीं होता है.
एक्ट्रेस ने कहा कि किसी भी रिश्ते में प्यार और इज्जत के साथ लॉयलटी बहुत जरूरी होती है. ऐसे शख्स के संग आप लिवइन में रह सकते हैं.
दलजीत ने कहा कि वो दोनों चीजों को सपोर्ट करती हूं फिर वो शादी हो या लिवइन रिलेशनशिप.
अगर दलजीत की बात करें तो शादी में उनका एक्सपीरियंस काफी खराब रहा है. पहली शादी उन्होंने शालीन भनोट से की थी और दूसरी शादी निखिल पटेल से लेकिन दूसरी भी नहीं टिकी.