एक्स-पति के प्यार में दीवानी हो गई थीं दलजीत कौर, लोगों से बात करना कर दिया था बंद
दलजीत कौर ने अपनी जिंदगी में बहुत मुश्किल समय झेला है. वो दो बार शादी के बंधन में बंधी और दोनों बार ही उनका रिश्ता टूट गया.
दलजीत ने पहली शादी साल 2009 में शालीन भनोट से की थी. दोनों ने साथ में एक सीरियल में भी काम किया था. शो के सेट से ही दोनों को प्यार हो गया था और फिर शादी कर ली थी.
दलजीत और शालीन की शादी ज्यादा नहीं चल पाई और 2015 में दोनों अलग हो गए. उसके बाद दलजीत ने केन्डा बेस्ड बिजनेसमैन निखिल पटेल से शादी की मगर वो भी नहीं चल पाई. अब दलजीत अपने बेटे के साथ अकेले रह रही हैं.
दलजीत ने गलाटा इंडिया को इंटरव्यू में एक्स हसबैंड शालीन भनोट के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि वो उनके प्यार में इतनी दीवान थी कि कुछ भी गलत नहीं सुन पाती थीं.
दलजीत ने कहा- मैं उसे शिद्दत से प्यार करती थी. लोग मुझे उस समय उस इंसान के बारे में बहुत सी चीजें बताते थे लेकिन उस वक्त कोई अगल मेरे एक्स हसबैंड के बारे में कुछ गलत बोलता था तो मैं उससे बात करना बंद कर देती थी.
मैं उनसे कहती थी कि तम्हारी हिम्मत कैसे हुई मेरे पति के बारे में कुछ भी बोलने की. मैं उनके लिए बहुत ज्यादा प्रोटेक्टिव थी. मगर अब मैं सिर्फ अपने बेटे जेडन के लिए प्रोटेक्टिव हूं.
बता दें दलजीत अकेले अपने बेटे जेडन की परवरिश कर रही हैं. वो अक्सर बेटे के साथ मस्ती करते हुए फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.