'सास-ससुर ने कहा-एक चुप सौ सुख'.. बेटा जो भी करे, बस चुपचाप सहन करते रहो
दलजीत कौर ने साल 2009 में शालीन भनोट संग शादी की थी. इस शादी से एक्ट्रेस को बेटा जेडन है.
हालांकि, एक्ट्रेस की शादी में जल्द ही दरार आ गई. 2013 में एक्ट्रेस ने एक्स पति शालीन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया.
ससुरालवालों पर दलजीत ने दहेज मांगने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. उसके बाद 2015 में तलाक ले लिया.
एक्ट्रेस ने कहा कि जब मेरी शादी हुई तो मेरे ससुराल वालों ने कहा कि एक चुप, 100 सुख. उन्होंने कहा कि बेटा जो बोलेगा, चुपचाप सहते रहो.
एक्ट्रेस ने कहा कि उनके अनुसार ये था कोई जरूरत नहीं है बोलने की, हमारे साथ हुआ, तुम्हारे साथ हो रहा है. ठीक है, कोई बड़ी बात नहीं है.
ससुरालवालों ने एक्ट्रेस से कहा कि अपने घर पर कुछ मत बताओ, उन्होंने कुछ नहीं बताया. बस सब कुछ अपने अंदर रखा.
एक्ट्रेस ने कहा कि मेरे साथ बहुत कुछ गलत होता था, दिन-रात होता था. मैं सोचा करती थी कि कोई बात नहीं, शायद यही शादी होती है. कॉम्प्रोमाइज को ही शादी बोलते हैं.