Charu Asopa बनने वाली हैं बुआ, एक्ट्रेस खुशी में झूमती-नाचतीं आईं नजर
चारू ने जगजाहिर किया कि वे जल्द ही बुआ बनने वाली हैं. चारू ने अपने इंस्टा पर ढेरों फोटोज शेयर किए हैं जहां वे अपने परिवार के साथ इस खुशी को सेलिब्रेट करती दिख रही हैं.
एक्ट्रेस चारू असोपा 'हैप्पी फैमिली' फोटो में 'दिलवाली बुआ'का टैग हाथों में लिए भी दिख रही हैं
इस दौरान चारू ने अपने परिवार के साथ खूब एंजॉय किया. चारू ने अपनी भाभी के बेबी शॉवर में नेवी ब्लू कलर का अनारकली सूट पहना था, जिसमें वे काफी खूबसूरत लग रही हैं.
चारू ने अपने भाई और भाभी की तस्वीर भी फैंस के साथ शेयर की. फोटो में चारू के भाई-भाभी एक दूसरे को रोमांटिक अदाज में देख रहे हैं.
चारू के परिवार में उनकी भाभी का 'बेबी शॉवर'रखा गया था, जहां वे इसकी तैयारियां करती दिखी.
टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा इन दिनों सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव बनी हुई हैं. ऐसे में वह अपने फैंस के लिए एंटरटेनिंग वीडियोज और फोटोज पोस्ट करती रहती हैं.
चारू असोपा पिछले दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहीं. सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन के साथ शादी और फिर झगड़ों की खबरों के बाद अब इन दिनों चारू अपना स्पेस एंजॉय कर रही हैं.