Pics: ब्राइड टू बी Surbhi Chandna ने कुछ यूं मनाई अपनी बैचलरेट पार्टी, दोस्तों संग की खूूब मस्ती, देखें इनसाइड तस्वीरें
ब्राइड टू बी सुरभि चंदना ने शादी से पहले अपनी बैचलरेट पार्टी एंजॉय की है. उनकी इस पार्टी में उनके गर्ल गैंग ने खूब मस्ती की है.
सुरभि की इस पार्टी में उनके करीबी दोस्तों के साथ ही उनके मंगेतर भी शामिल हुए हैं और सबने मिलकर जमकर धमाल मचाया है.
सुरभि इस दौरान पिंक वन पीस ड्रेस में काफी गॉर्जियस लगी रही हैं. उन्होंने अपनी पार्टी में फुल एंजॉय किया है, जिसकी झलक तस्वीरों में साफ देखने को मिल रही है.
एक्ट्रेस ने अपने होने वाले पति करण शर्मा संग भी पोज दिया है, दोनों एक साथ काफी प्यारे लग रहे हैं.
सुरभि ने अपनी गर्ल गैंग के साथ भी जमकर पोज दिए हैं. इस तस्वीर में उनकी एक दोस्त को छोड़ सभी ने उनके साथ ट्विनिंग की हुई है. सभी काफी प्यारी लग रही हैं.
सुरभि की इस पार्टी में उनके वो दोस्त शामिल हुए हैं जो उनके साथ शो इश्कबाज में थे. अपने को स्टार्स के साथ एक्ट्रेस की काफी अच्छी बॉन्डिंग है जो इन तस्वीरों में साफ देखी जा सकती है.
सुरभि ने अपने जबरदस्त डांस से फ्लोर पर आग लगा दी है. उनको दोस्त भी उनके साथ जमकर थिरके हैं.
बता दें कि सुरभि अगले महीने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण शर्मा संग शादी करने वाली हैं. फैं, उनकी वेडिंग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.