Bigg Boss 2 Winner: ‘बिग बॉस’ का विनर बनने के बाद गुमनाम हो गए थे आशुतोष कौशिक, जानें क्यों एक्टिंग छोड़ चलाने लगे ढाबा
‘बिग बॉस’ एक ऐसा शो है, जहां आने वाले सभी कंटेस्टेंट बहुत पॉपुलर हो जाते हैं और विनर बनने के बाद तो मानों उनकी किस्मत का ताला खुल जाता है.
मगर एक कंटेस्टेंट हैं, जो विनर भी बने और इसके बाद उन्हें इंडस्ट्री में काम करने का मौका भी मिला, लेकिन अब वह गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं.
हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्टर आशुतोष कौशिक (Ashutosh Kaushik) की, जो ‘बिग बॉस सीजन 2’ के विनर (Bigg Boss 2 Winner) बने थे.
आशुतोष कौशिक ने ‘बिग बॉस’की ट्रॉफी हासिल करने से पहले ‘रोडीज’ सीजन 5 भी जीता था. इसके बाद उनकी पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई थी और वह ‘बिग बॉस’ में आ गए थे.
आशुतोष कौशिक ने बीबी हाउस में अच्छा गेम खेला था और इसी की बदौलत वह जनता के फेवरेट बन गए थे. उस सीजन को बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने होस्ट किया था.
‘बिग बॉस’ का विनर बनने के बाद उन्हें अरशद वारसी और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) जैसे स्टार्स के साथ काम करने का मौका मिला.
आशुतोष फिल्म 'जिला गाजियाबाद' और 'शॉर्टकट रोमियो' जैसी फिल्मों में नजर आए, लेकिन उन्हें वह पहचान नहीं मिली, जिसके वह हकदार थे.
फिल्मी करियर से निराश होकर आशुतोष यूपी में स्थित अपने होम टाउन सहारनपुर लौट गए और अपने ढाबे पर काम करने लगे. इंडस्ट्री में आने से पहले भी यहीं काम करते थे.