साउथ की इस ग्लैमर डॉल की होगी बिग बॉस 19 में एंट्री?, जानें कौन हैं वो
ये हसीना कोई और नहीं साउथ एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा हैं, जो जल्द ही जेनमा नक्षत्रम में नजर आने वाली हैं. तमिल सिनेमा में ये फिल्म खूब धमाल मचा रही है, लेकिन अब इसका हिंदी वर्जन रिलीज किया जाने वाला है.
बॉलीवुड लाइफ हिंदी को दिए इंटरव्यू में मालवी ने बिग बॉस 19 को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं चलगा मैं बिग बॉस में जा पाऊंगी.
फिलहाल मेरे पार कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिन पर मैं काम कर रही हूं. इसके अलावा अगर देखा जाए तो शो का कोई भी फॉर्मेट मेरी पर्सनैलिटी को सूट नहीं करेगा.
शो में शायद मैं परफार्म भी नहीं कर पाऊं. हां, लेकिन फ्यूचर में अगर मुझे बिग बॉस का ऑफर मिला तो एक बार जरूर सोचूंगी.
मालवी ने अपनी फिल्म के बाते में बात करते हुए कहा कि ये एक हॉरर थ्रिलर फिल्म थी, जिसकी शूटिंग काफी मुश्किल भरी थी. क्योंकि हम रात में शूट किया करते थे.
मेरा पूरा रुटीन बिगड़ चूका था. हालांकि, मुझे कभी भी शूटिंग के दौरान डर नहीं लगता था. हालांकि, फिल्म के एक सीन में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर मैं घबरा गई थी.
फिल्म में एक डॉग ने भी काम किया है, जो लोगों को काफी पसंद आने वाला है. जब आप ये फिल्म देखेंगे तो अंदाजा नहीं लगा पाएंगे कि आगे होने क्या वाला है.