बिग बॉस 19 के इस कंटेस्टेंट का हो चुका है दो बार ब्रेकअप, शो में ढूंढ रहे दुल्हनियां?
ये कोई और नहीं बल्कि बसीर अली हैं. उन्होंने कहा कि अगर शो में उन्हें कोई पसंद आता है तो वो खुद को नहीं रोक पाएंगे.
बिग बॉस में एंट्री से पहले एक इंटरव्यू के दौरान बसीर ने कहा था कि मैं रिलेशनशिप के लिए हमेशा ओपन हूं. मेरी पहली गर्लफ्रेंड 5वीं क्लास में बनी थी.
बसीर ने कहा कि वो किसी के लुक्स और टाइप के बीचे नहीं भागते हैं. वो इमोशन्स के जरिए कनेक्ट करते हैं और सामने से भी वैसा ही रिस्पॉन्स मिलता है तो बहुत अच्छा रहता है.
एक्टर ने कहा कि कई बार मेरी मां और फैमिली मेरी गर्लफ्रेंड्स के बारे में कहते हैं कि ये तेरे टाइप की नहीं है तो मैं बस यही कहता हूं कि मुझे पसंद है ना तुम लोग साइड रहो.
मालूम हो बसीर का नाम स्प्लिट्सविला के दौरान नैना सिंह के साथ जुड़ा था. क्योंकि दोनों ने मिलकर स्प्लिट्सविला-X जीता था. हालांकि, बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया.
बसीर ने निकिता भामिदिपति को भी डेट किया था. हालांकि, कुछ साल बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया. निकिता ने रिलेशनशिप को अब्यूजिव बताया था.
बता दें बसीर बिग बॉस से पहले कई टीवी शोज में भी नजर आ चुके हैं.कुंडली भाग्य में उन्हें शौर्य की भूमिका में खूब पसंद किया गया था.