Bigg Boss 17 की सक्सेस पार्टी में व्हाइट ड्रेस में मन्नारा लगीं ग्लैम, ब्लैक कुर्ते में मुनव्वर लगे क्लासी, इन कंटेस्टेंट ने भी अपने लुक से लूटी महफिल
इस पार्टी की ढेरों तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. वहीं बिग बॉस 17' के मुनव्वर फारुकी ने अपने देसी अंदाज में पार्टी में एंट्री मार. ब्लैक कलर की पठानी सूट में मुनव्वर खूब जच रहे थे.
शो की सेकेंड रनर अप मनारा चोपड़ा भी पार्टी में छाई रहीं. व्हाइट कलर की ड्रेस, मैचिंग बैग और हाई हील्स में वे बेहद ग्लैमरस लग रही थीं.
शो के सबसे चर्चित कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने भी पार्टी में ग्रैंड एंट्री मारी. एक तरफ जहां विक्की ब्लू डेनिम आउटफिट में दिखे. तो वहीं दूसरी तरफ ब्लू कलर की हाई स्लिट ड्रेस के साथ अंकिता ने एक बार फिर ग्लैमर का तड़का लगाया.
चिंटू उर्फ समर्थ जुरैल भी सूट बूट पहने पार्टी में पहुंचे.
वहीं 'बिग बॉस 17' के रनर अप अभिषेक कुमार ने भी पार्टी में शिरकत की. मीडिया के सामने अभिषेक ने जमकर पोज भी दिए.
वहीं इस ग्रैंड पार्टी में अरबाज खान ने भी पहुंचे. यहां वह अपनी लेडी लव शूरा खान के साथ नजर आए.
तहलका और अरुण माशेट्टी भी आपस मे खूब मस्ती करते हुए दिखे. मालूम हो कि 'बिग बॉस सीजन 17' में इन दोनों की दोस्ती की मिसाल दी गई है.
वहीं पार्टी में रिंकू धवन का भी काफी स्टाइलिश अंदाज देखने को मिला. रेड कलर की ड्रेस में वह काफी खूससूरत लग रही थीं.
वहीं ईशा मालवीय ब्लैक ऑफ शॉल्डर ड्रेस में खूब कहर बरपाती नजर आईं.
नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा भी काफी स्टाइलिश अंदाज में पार्टी में एंट्री ली.
वहीं पार्टी में ऑरा ने एक शैश कैरी किया हुआ था, जहां उन्होंने लिखा 'NRI कैटगरी के विनर..'
वहीं सना खान और नावेद ने एक साथ पार्टी में एंट्री ली. दोनों ने पैपराजी के सामने जमकर पोज दिए.