Bigg Boss 17 House First Look: बिग बॉस 17 के घर में इस बार दिल दिमाग और दम का लगेगा बुफे! शतरंज से लेकर थेरेपी रूम आएगा नजर
बिग बॉस 17 15 अक्टूबर से शुरू होने के लिए पूरी तरह तैयार है. बिग बॉस 17 के घर की तस्वीरें अब बाहर आ गई हैं और यह बहुत शानदार है. बिग बॉस 17 के ग्रैंड प्रीमियर में बस एक दिन बाकी है. जी हां शो 15 अक्टूबर से शुरू होगा. शो के बारे में बहुत कुछ कहा जा चुका है और यह पहले से ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. अब बिग बॉस 17 के घर का फर्स्ट लुक सामने आ गया है.
लिविंग रूम को इस बार एक यूरोपीय स्ट्रीट में बदल दिया गया है. कालीन मुद्रित हैं और यह बहुत सुंदर लगते हैं. इस सीजन में घर में एक खूबसूरत रास्ता है जहां कंटेस्टेंट बैठकर बातचीत कर सकते हैं. इसे शानदार फूलों और रंगों से खूबसूरती से सजाया गया है.
कन्फेशन रूम भी शैतानी लगता है. यह गेम ऑफ थ्रोन्स और हैरी पॉटर सेट जैसा भी दिखता है. इस कमरे को पहली बार बिग बॉस में भी पेश किया गया है. जैसा कि प्रोमो में कहा गया है कंटेस्टेंट को वह सब देखने को मिलेगा जो उनकी पीठ पीछे कहा जा रहा है.
घर के प्रवेश द्वार पर बड़े और सुंदर पंखों वाले घोड़े की एक राजसी मूर्ति है. एंट्री गेट ही साबित करता है कि यह घर पूरी तरह से राजघराने वाला है.
स्विमिंग पूल वह जगह है जहां हमें कुछ मजेदार पल देखने को मिलते हैं. इस बार कंटेस्टेंट के लिए पूल के चारों ओर बैठने की जगह बनाई गई है.
इस बार का सीजन बेहद मजेदार होने वाला है. इस बार की थीम कपल वर्सेज सिंगल है. शो का नया सीजन कल 15 अक्टूबर से कलर्स टीवी पर ऑनएयर हो जाएगा. फैंस इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
'बिग बॉस' लवर्स के एक्साइटमेंट को दोगुना करने के लिए मेकर्स ने शो का एक नया प्रोमो जारी किया है. इस नए प्रोमो को शेयर करते हुए मेकर्स ने बिग बॉस के नए घर से फैंस को रूबरू करवाया है.