सिंदूर से भरी मांग, लेकिन किसी और की बांहों में देख भड़क जाता था इस हसीना का बॉयफ्रेंड, जीना कर दिया था दुश्वार
ये हसीना कोई और नहीं बल्कि ईशा मालवीय हैं जिन्होंने अपने को-एक्टर अभिषेक कुमार को डेट किया. 18 साल की उम्र में ही हसीना दिल हार बैठी थीं. लेकिन, उन्हें इस प्यार में काफी दर्द मिला.
एक इंटरव्यू में ईशा ने बताया कि उन्होंने अभिषेक से कहा कि उन्हें काम करने दे. क्योंकि अगर मैं किसी के साथ ऑन स्क्रीन रोमांस कर रही हूं, इसका मतलब ये नहीं है कि उससे मेरा अफेयर चल रहा है. मैं अंकित के साथ फ्लर्ट करती थी, इसका ये मतलब नहीं था कि मैं उसे पसंद करती थी.
ईशा ने आगे कहा कि उन्होंने शो में 6 बार मांग भरवाई थी. एक्ट्रेस ने बताया था कि इसमें से एक बार तो उन्होंने अभिषेक के संग सीक्वेंस शूट किया था. इसके बाद भी वो काफी इंसिक्योर महसूस करता था.
मुझसे वो सेट पर लड़ा करता था. उससे मैं बोला करती थी कि तू इंडस्ट्री का हिस्सा है. अगर शो में तुझे सुहागरात या रोमांस करना हो और मैं ना करने दूं तो कैसा लगेगा. काम को सिर्फ काम की तरह लेना चाहिए.
एक्ट्रेस ने बताया कि वो अभिषेक से कहती थीं कि तूझे इंडस्ट्री के बाहर की लड़की से शादी करनी चाहिए. क्योंकि इंडस्ट्री की कोई लड़की तुझ जैसे लड़के के साथ शादी नहीं करेगी.
ईशा ने कहा कि वो मुझे किसी और की बाहों में नहीं देखा सकता था. जब मैं अंकित गुप्ता के संग रोमांटिक सीन शूट करती थी तो उससे मेरा लड़ाई होती थी.
बिग बॉस के घर में भी ईशा को अभिषेक कुमार ने काफी परेशान किया था. समर्थ जुरेल की एंट्री के बाद एक्ट्रेस की परेशानी थोड़ी कम हुई थी.