अंकिता लोखंडे से पहले इस बॉलीवुड एक्ट्रेस पर आया था Vicky Jain का दिल, इस वजह से हुआ था ब्रेकअप
इन दिनों अंकिता लोखंडे और विक्की जैन बिग बॉस 17 में नजर आ रहे हैं. दोनों शो में अपनी-अपनी गेम खेलते दिख रह हैं. शो में दोनों एक दूसरे पर प्यार तो लुटाते दिखते हैं लेकिन अकसर दोनों के बीच अनबन होती भी नजर आती है.
शो में आने से पहले भी कपल सोशल मीडिया पर अपनी रोमांटिक फोटोज शेयर कपल गोल्स देते दिखते थे. शो में कई बार अंकिता अपने एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत का नाम लेती नजर आई हैं.
सभी जानते हैं कि अंकिता और सुशांत 7 सालों तक रिलेशनशिप में थे.लेकिन इसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि विक्की जैन भी बॉलीवुड की एक खूबसूरत एक्ट्रेस को डेट कर चुके हैं.
जी हां, अंकिता से पहले विक्की जैन का दिल बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस टीया बाजपेयी पर आया था. टीया हॉरर फिल्म '1920 एविल रिटर्न' में नजर आईं थी. इस फिल्म में उन्हें काफी पसंद किया गया था.
विक्की जैन ने टीया बाजपेयी का रिश्ता साल 2012 में शुरू हुआ था. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को कई सालों तक डेट किया था. इडस्ट्री के कई लोग विक्की और टीया के रिश्ते से वाकिफ थे. हालांकि, फैंस को इनके रिलेशनशिप के बारे में कुछ नहीं पता था.
बता दें कि, विक्की और टीया इस कदर प्यार में थे कि दोनों कई बार एक दूसरे के साथ पार्टी करते नजर आते थे. दोनों खुलकर एक दूसरे से प्यार का इजहार भी करते थे.
2012 में शुरू हुआ दोनों का प्यार कुछ सालों बाद टूट गया था. दोनों के ब्रेकअप की वजह आज तक सामने नहीं आई है. ब्रेकअप के बाद विक्की जैन अंकिता से साल 2018 में मिले थे.
इसके बाद दोनों ने डेट करना शुरू कर दिया था और साल 2021 में विक्की ने अंकिता संग शादी कर ली. विक्की और अंकिता की शादी को 2 साल हो चुके हैं. दोनों की शादी काफी ग्रैंड अंदाज में हुई थी.