करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं बिग बॉस 17 में आए Anurag Dobhal, नेटवर्थ देख उड़ जाएंगे होश
अनुराग डोभाल को लग्जरी बाइक और कारों का काफी शौक है. यूट्यूब चैनल 'The UK07 Rider' पर बाबू भैया के 7.23 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर अनुराग काफी फेमस हैं.
बिग बॉस 17 में अनुराग डोभाल काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. बता दें कि अनुराग उत्तराखंड के देहरादून के रहने वाले हैं. बचपने से ही अनुराग को बाइक पर घूमने का काफी शौक था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुराग डोभाल की नेटवर्थ 25 करोड़ है. इसके अलावा वह सलाना करीब 1 करोड़ की कमाई करते हैं. महीने की कमाई की बात करें तो अनुराग 10 से 15 लाख कमाते हैं.
अनुराग को लग्जरी बाइक का काफी शौक है. बाबू भैया अपनी ज्यादातर राइड्स केटीएम पर करते हैं. इसके अलावा उनके पास काफी महंगी कारों का भी कलेक्शन है.
25 साल के अनुराग डोभाल के पास सभी यूट्यूबर्स के मुकाबले अब तक का सबसे ज्यादा बाइक कलेक्शन मौजूद है. जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ के आसपास बताई जाती है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुराग के पास निंजा एच-2, बीएमडब्ल्यू एस 1000 आरआर प्रो, बीएमडब्ल्यू 1250 जीएसए, हायाबुसा, किया सोनेट, टोयोटा की हिल्स के अलावा कई महंगी गाड़ियां और भी हैं.