'प्राइवेट पार्ट पर तो हाथ...' टीवी के इस हैंडसम हंक के संग शख्स ने की अश्लील हरकत, छलका दर्द
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 21 May 2025 05:26 PM (IST)
1
बिग बॉस 16 फेम अंकित गुप्ता पिछले कुछ दिनों से प्रियंका चाहर चौधरी संग ब्रेकअप को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं.
2
इसी बीच अंकित ने कास्टिंग काउच को लेकर बात की और कहा,'मैं बहुत से ऐसे लोगों से मिला हूं जो आपको काम पर इसलिए बुलाते हैं क्योंकि उनके इरादे गलत होते हैं'.
3
करियर के शुरुआती दौर में एक्टर से कहा गया कि अगर तू कॉम्प्रोमाइज नहीं करेगा तो काम नहीं मिलेगा.
4
एक शख्स ने अंकित से कहा कि अभी नहीं मानोगे तो 2-3 साल बाद मानना पड़ेगा. क्या तुम 2-3 साल बर्बाद करना चाहोगे.
5
अंकित ने बताया कि वो शख्स उनके मना करने के बाद भी, उनके सामने घुटनों के बल बैठ गया.
6
शख्स ने कहा कि बेश तुम कॉम्प्रोमाइज मत करो लेकिन प्राइवेट पार्ट पर तो हाथ लगाने दो.
7
शख्स की बात सुनकर अंकित चौंक गए थे. वो वहां से कैसे भी निकलकर भागे.