Bigg Boss 16: गरीबी पर छलका टीना दत्ता का दर्द, बोलीं- पैसों की तंगी थी, इस चीज के लिए तरसता था परिवार...
एक्ट्रेस टीना दत्ता (Tina Datta) आज टीवी का एक जाना-माना चेहरा हैं, जिन्होंने भले ही कई सीरियल्स में काम किया है, लेकिन ‘उतरन’ में ‘इच्छा’ के किरदार ने उन्हें खूब पॉपुलैरिटी दिलाई.
टीना दत्ता इन दिनों सलमान खान (Salman Khan) के कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में नजर आ रही हैं.
बीबी हाउस में वह मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक हैं और अच्छे से अपना गेम खेल रही हैं. वह लाइमलाइट बटोरने का कोई मौका नहीं गंवा रही हैं.
कभी टीना दत्ता शालीन भनोट से फ्लर्ट करती हैं तो कभी मान्या उनका नाम गौतम से जोड़ती हैं. खुद टीना ने तजाकिस्तानी सिंगर अब्दू रोजिक को डेट करने की भी बात कही थी.
अब टीना दत्ता ने अपनी गरीबी पर दर्द बयां किया है. उन्होंने बीते एपिसोड में शिव ठाकरे संग बताया कि, मुंबई आने से पहले जब वह कोलकाता में रहती थीं उस वक्त वह बहुत गरीब हुआ करती थीं.
टीना दत्ता ने बताया कि, उनके पिता के पास इतने पैसे भी नहीं थे कि, वह ऑडिशन के लिए कोलकाता से मुंबई फ्लाइट में आ सकें. इसलिए उन्होंने कई ऑफर्स भी ठुकरा दिए थे.
यही नहीं, टीना दत्ता ने खुलासा किया कि इंटरनेट कनेक्शन के लिए भी वह और उनका परिवार तरस जाता था. उन्होंने बताया कि, साल में एक बार ही इंटरनेट कनेक्शन आता था. दुर्गा पूजा के दौरान 5-6 दिन इंटरनेट कनेक्शन की सुविधाएं दी जाती थीं.
बहरहाल, टीना दत्ता अब सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्होंने 5 साल की उम्र में एक्टिंग शुरू की थी और उन्हें एक्टिंग फील्ड में 25 साल हो गए हैं, जो वाकई एक बड़ा नंबर है.