बिग बॉस 19 के इस कंटेस्टेंट पर लगा गर्लफ्रेंड को चीट करने का आरोप, दावा- एक साथ कर रहे थे दो को डेट
बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट और मशहूर कोरियोग्राफर आवेज़ दरबार इन दिनों सवालों के घेरे में हैं. उन पर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने अपनी रिलेशनशिप में धोखा दिया और एक ही समय में दो लड़कियों से जुड़े रहे.
एक्ट्रेस और मॉडल सुभी जोशी ने हाल ही में दावा किया कि वे और आवेज़ काफी लंबे समय से एक-दूसरे को जानते थे और पिछले साल अगस्त से दिसंबर तक उनकी नज़दीकियां बढ़ गई थीं.
सुभी का कहना है कि शुरुआत में उन्हें शक हुआ कि आवेज़ किसी और को डेट कर रहे हैं. जब उन्होंने इस बारे में पूछा तो आवेज़ ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक लड़की के साथ उनकी तस्वीरों को अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है, लेकिन असल में वे रिलेशनशिप में नहीं हैं.
सुभी ने यह भी बताया कि तीन साल तक उनका कॉन्टैक्ट बना रहा, लेकिन नज़दीकियां बढ़ने के बाद आवेज़ ने अचानक उनसे दूरी बना ली.
इसी बीच, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नगमा का नाम भी इस पूरे मामले में सामने आया. खबरों के मुताबिक, आवेज़ नगमा से भी मिलते-जुलते रहे, जिससे फैंस के बीच कन्फ्यूज़न और बढ़ गया.
सुभी का कहना है कि जब उन्होंने इस बारे में सवाल किया तो आवेज़ ने सफाई दी कि उनके और नगमा के बीच चीज़ें सही नहीं चल रही थीं और इसलिए वे आगे बढ़ना चाहते थे.
कई फैंस का मानना है कि यह मामला केवल पब्लिसिटी स्टंट हो सकता है, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि आवेज़ दरबार को अपने रिश्तों पर साफ-साफ बोलना चाहिए.
इन दावों के बाद से सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है और इस विवाद ने बिग बॉस के घर के बाहर भी काफी सुर्खियां बटोरी हैं.