'उसने मुझे हजार बार धोखा दिया' दो साल तो छोड़ो, 2 महीने भी नहीं चली इस एक्ट्रेस की शादी
स्टार प्लस के पॉपुलर शो बिदाई से घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली सारा खान किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. एक्ट्रेस प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं.
आपको बता दें बिग बॉस 4 शो में सारा खान को अली मर्चेंट से प्यार हो गया और इतनी लव स्टोरी मंडप तक जा पहुंची.
सारा और अली ने 2010 में नेशनल टीवी पर निकाह कर लिया. लेकिन, शो से बाहर आने के बाद इस कपल का रिश्ता टूट गया.
रिश्ता टूटने के बाद सारा और अली ने एक दूसरे पर कई इल्जाम लगाए. एक्ट्रेस ने कहा कि उसने मुझे कई बार धोखा दिया लेकिन मैं हर बार माफ कर देती थी.
सारा ने कहा कि बिग बॉस से बाहर आने के बाद वो धोखा देने लगा, एक बार नहीं कई बार. एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे लगा कहीं तो रुकेगा.
सारा ने आगे कहा कि हमारी शादी वैध नहीं थी. ऐसे में मैंने ब्रेकअप कर लिया और उसके बाद कई लड़कों को डेट किया.
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मैं नहीं चाहती कि वो रेंगता हुआ फिर मेरे पास वापस आए और उससे मेरा सामना हो.