न्यू बॉर्न बेटे काजू की हेल्थ और 'लाफ्टर शेफ्स 'की शूटिंग तक, भारती सिंह ने शेयर किया डिलीवरी के बाद का एक-एक अपडेट
भारती सिंह अपनी पूरी प्रेग्नेंसी के दौरान काम करती रहीं. डिलीवरी वाले दिन भी वो शूटिंग पर जाने वाली थीं. लेकिन, कॉमेडियन का वॉटर बैग ब्रेक हो गया जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा और फिर उन्होंने बेटे को जन्म दिया.
19 दिसंबर को भारती सिंह ने बेटे को जन्म दिया. बेटे के जन्म के दो दिन बाद से ही वो एक्टिव हो गईं और अस्पताल के बेड से ही व्लॉगिंग शुरू कर दी.
भारती सिंह कहती हैं कि बहुत अच्छी मॉर्निंग है.अच्छी चीजें मेनिफेस्ट करती हैं. मेरा यही मकसद होता है कि मैं अच्छी चीजें मेनिफेस्ट करूं.
भारती सिंह ने आगे कहा कि वो लाफ्टर शेफ्स के आगे के दो एपिसोड शूट नहीं कर पाएंगी. क्योंकि, उन्हें दो टांगे लगे हैं, लेकिन ये बहुत ज्यादा नॉर्मल है.
भारती सिंह ने ये भी कहा कि आज मेरा वॉक है. मैं तो कल से ही कह रही थी कि वॉक करा दो, लेकिन डॉक्टर ने मना कर दिया.
डिलीवरी के बाद पहला कदम रखने को लेकर भारती सिंह ने व्लॉग में बताया कि उन्हें कैसा महसूस हुआ.कॉमेडियन ने कहा,'पहला बंदा जिसने पहली बार अंतरिक्ष में कदम रखा था.आज वैसी ही फीलिंग आ रही है. उठते हुए लगा जैसे दुश्मन से लड़कर उठ रही हूं.ये मेरा पहला कदम है बच्चे को पैदा करने के बाद धरती पर.भारती ने बताया कि वो अपने बेटे काजू से मिलकर आई हैं. उनका बेटा बिल्कुल ठीक है. वो ठीक से फीड ले रहा है.
उसी सेम व्लॉग में हर्ष लिंबाचिया ने बताया कि आज उनके बड़े बेटे गोला का स्पोर्ट्स डे है. तो भारती की अनुपस्थिति में वो अपने बेटे को लेकर स्पोर्ट्स डे में जा रहे हैं.