दूसरे बेटे के जन्म के तुरंत बाद भारती के पति हर्ष ने कर दी तीसरे बच्चे की प्लानिंग शुरू, नर्स से कह दी ये बात
भारती सिंह ने बेटे के जन्म के दूसरे दिन से ही हॉस्टिपल के बेड पर पड़े-पड़े व्लॉगिंग शुरू कर दी है.
हालांकि, अब तो भारती अपने छोटे बेटे के संग घर वापसी कर चुकी हैं. लेकिन, उनका व्लॉग हाल ही में सामने आया है, जिसमें उन्होंने कई खुलासे किए.
भारती सिंह ने व्लॉग में अपने नन्हे राजकुमार की झलक भी दिखाई. हालांकि, फेस रिवील नहीं किया. उन्होंने कहा कि वो जल्द ही अपने बेटे का चेहरा दिखाएंगी.
वहीं, इस व्लॉग में कॉमेडियन ने अपने डॉक्टर को भी दिखाया और उन नर्सों से भी मिलवाया जिन्होंने भारती की दिन रात देखभाल की.
इसी दौरान जब भारती नर्सों से बात कर रही थीं, तभी उन लोगों ने कॉमेडियन को बताया कि हर्ष उनसे बोलकर गए हैं कि अगले साल फिर मिलेंगे तब बेटी होगी.
नर्स की इस बात को सुन भारती मजे लेना नहीं भूलतीं. वो कहती हैं कि तीसरे बच्चे की प्लानिंग मेरे साथ या किसी और के साथ.
व्लॉग में भारती ने भी बेटी ना फोने पर अफसोस जाहिर किया. उन्होंने कहा कि मैं भी बेटी चाहती थी, लेकिन कोई नहीं, बेटा हुआ है तो हम खुश हैं.