बेहद आलीशान है भारती सिंह और हर्ष लबाचिया का 2BHK फ्लैट, देखे इनसाइड फोटोज
भारती और हर्ष का 2BHK फ्लैट काफी सिंपल और मॉडर्न स्टाइल में सजा हुआ है. व्हाइट वॉल और लाइट पेस्टल कलर का फर्नीचर घर को काफी खुला और फ्रेश लुक देता है.
लिविंग एरिया में एक ब्रिक पैटर्न वाली वॉल है, जो कमरे को स्टाइलिश और थोड़ा अलग लुक देती है. यहां रखा बड़ा रेड सोफा और ब्राइट येलो आर्मचेयर बैठने के लिए काफी आरामदायक हैं. ये जगह देखने में भी खूबसूरत लगती है और आराम करने के लिए एकदम परफेक्ट कॉर्नर बन जाती है.
डाइनिंग एरिया में एक स्मार्ट और स्टाइलिश येलो डाइनिंग टेबल रखा है, जो घर के मॉडर्न लुक को अच्छे से मैच करता है. इसका ब्राइट कलर पूरे कोने को खुशमिज़ाज और फ्रेश एहसास देता है.
उनकी किचन छोटी लेकिन काफी मॉडर्न है. इसका सिंपल और क्लीन डिज़ाइन घर के मिनिमलिस्ट थीम के साथ बिल्कुल परफेक्ट तरीके से मैच करता है.
उनके घर में बना छोटा-सा मंदिर भी बहुत सलीके से तैयार किया गया है. यह ज्यादा जगह नहीं लेता.
उनके बेडरूम में टफ्टेड पर्पल बेड रखा है और एक कोने में दो ग्रीन सोफे भी हैं. इन दोनों के कलर मिलकर रुम को काफी फ्रेश और अच्छा लुक देते हैं.
उनका बालकनी एरिया भी काफी मॉडर्न है, जहाँ आर्टिफिशियल घास और दो चेयर्स रखी हैं.
उनके इस फ्लैट में एक छोटा-सा बार भी बना हुआ है, लेकिन बताया जाता है कि इसे ज़्यादा इस्तेमाल नहीं किया जाता. फिर भी यह घर को एक स्टाइलिश लुक देता है.