कैसी रही लाफ्टर क्वीन भारती सिंह की फर्श से अर्श तक की जर्नी? आज क्या करता है इनका परिवार?
भारती सिंह की पहचान आज इंडिया के टॉप कॉमेडियंस में से एक में होती है. लेकिन उनके लिए ये सफर तय करना बिल्कुल आसान नहीं था. आज भारती सिंह को लाफ्टर क्वीन कहा जाता है लेकिन उनकी जिंदगी में खुशियों ने दस्तक देने में काफी वक्त लगा दिया.
भारती का जीवन बहुत ही गरीबी में बीता. पिता की मौत के बाद उनकी मां ने ही अपने बच्चों की देखभाल की. उन्हें घर–घर जाकर झूठे बर्तन और टॉयलेट तक भी साफ करने पड़े.
भारती की एक बड़ी बहन भी है जिनका नाम पिंकी है. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. लाफ्टर क्वीन बिलकुल अपनी बड़ी बहन जैसी ही दिखती हैं. अब उनकी बहन की शादी हो चुकी है और वो मुंबई में ही रहती हैं.
लाफ्टर क्वीन भारती का एक भाई भी है. उनका नाम धीरज सिंह है. अब उनके भाई अमृतसर में जनरल स्टोर चलते हैं और बहुत ही साधारण जीवन जीते हैं.
वहीं भारती सिंह के मां के बारे में बात करें तो उन्होंने अपने बच्चों को पालने के लिए बहुत मेहनत किया है. वो जिन घरों में काम करती थी वहां की बची हुई सब्जी से अपने बच्चों का पेट भरती थीं.
बड़े होने के बाद लाफ्टर क्वीन ने एनसीसी कैंप में हिस्सा लेना और ऑडिशन देना शुरू कर दिया था. ऐसे ही ऑडिशन के दौरान उनकी मुलाकात सुदेश लहरी से हो और उन्होंने भारती सिंह को नाटक में मौका दिया.
इसके बाद भारती ने कपिल शर्मा के कहने पर द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में ऑडिशन दिया और यहां से उनकी किस्मत बदल गई. इसके बाद लाफ्टर क्वीन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
भारती सिंह की फर्श से अर्श तक की ये जर्नी आसान नहीं थी. बचपन में पाई–पाई को तराने वाली भारती सिंह आज करोड़ों में कमाती हैं. रिपोर्ट्स को मानें तो उनकी नेटवर्थ 30 करोड़ रुपए हैं. अमृतसर में KELEBY नाम का उनका एक मिनरल वाटर फैक्ट्री भी है, यहां से भी उनकी तगड़ी कमाई होती है.