एक्सप्लोरर
तलाक के बाद भी ये हसीना एक्स पति को हर महीने देती थी पैसे, नाम जान दंग रह जाएंगे
बॉलीवुड हो या टीवी इंडस्ट्री जब कोई एक्ट्रेस अपने पति से तलाक लेती है तो उससे एलिमनी के तौर पर कुछ पैसे लेती हैं. लेकिन शायद ही कभी ये सुनने को मिला होगा कि एक्ट्रेस ने पति को पैसे दिए हों.
टीवी इंडस्ट्री की एक पॉपुलर एक्ट्रेस ने हाल ही में खुलासा किया है कि तलाक के बाद वो हर महीने अपने पति को पैसे दिया करती थीं.
1/7

ये हसीना कोई और नहीं बल्कि शुभांगी अत्रे हैं. हाल ही में अप्रैल में एक्ट्रेस के एक्स पति पीयूष पूरे का निधन हुआ है.
2/7

शुभांगी ने पिछले साल ही अपने पति से तलाक लिया था. वो पीयूष के शराब पीने की लत से परेशान हो गई थीं.
3/7

हालांकि, तलाक के बाद भी वो अपने एक्स पति का ध्यान रखा करती थीं.
4/7

सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में शुभांगी ने कहा कि तलाक से पहले और उसके बाद वो उन्हें हर महीने खर्च के लिए पैसे दिया करती थीं.
5/7

शुभांगी ने बताया कि वो उनसे इस कदर जुड़ी थीं कि उन्हें अपनी जिम्मेदारी समझती थीं. खर्च देने का फैसला उनका खुद का था ना कि कोर्ट से ऐसा करने को कहा गया था.
6/7

एक्ट्रेस ने कहा कि मैं हमेशा उन्हें फाइनेंशनशियल सपोर्ट देती थी, अभी तक भी देती आई थी.
7/7

एक्ट्रेस ने कहा कि ये मैं दिल से किया करती थी. एक मंथली फिक्स अमाउंट उनको भेजती थी. बेटी तो हमेशा से मेरे पास ही रहती थी.
Published at : 17 Jul 2025 06:18 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























