ये हैं 'भाबी जी घर पर हैं' के 'तिवारी जी' की असली वाइफ...'गौरी मेम' से नहीं दिखती हैं कम
शो में 'मनमोहन तिवारी' पड़ोसन अनीता मिश्रा उर्फ 'गौरी मेम' पर फिदा रहते हैं. इस रोल को एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने निभाया है. पर छोटे पर्दे के 'तिवारी जी' की रियल वाइफ को बहुत कम लोग जानते हैं.
एक्टर रोहिताश गौड़ की रियल लाइफ पत्नी रेखा गौड़ हैं, जो एकदम सिंपल जिंदगी जीना पसंद करती हैं.
हालांकि सोशल मीडिया पर रेखा गौड़ अपनी फैमिली फोटोज में काफी स्टाइलिश नजर आती हैं.
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रेखा गौड़ टाटा मेमोरियल सेंटर में बतौर साइंटिफिक असिस्टेंट रह चुकी हैं.
'भाबी जी...' फेम रोहिताश गौड़ रोहिताश और रेखा की शादी को लगभग 27 साल हो चुके हैं.
सोशल मीडिया पर रोहिताश फैमिली फोटोज शेयर करते हैं जिनमें उनकी पत्नी और दो बेटिया गीति और संजिती गौड़ नजर आती हैं.
'तिवारी जी' की बड़ी बेटी गीति अपनी करियर एक्टिंग और मॉडलिंग में ही बनाना चाहती हैं.
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरें में पत्नी के साथ 'तिवारी जी' की बॉन्डिंग नजर आती हैं, रोहिताश 'भाबी जी घर पर हैं' शो के सबसे मंहगे एक्टर हैं.