इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर आखिर कैसे बन गए हर्षद चोपड़ा टीवी के फेवरेट एक्टर?
एकता कपूर के फेमस सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं 4 में ऋषभ की भूमिका में नजर आ रहे हैं. शिवांगी जोशी संग उनकी जोड़ी फैंस को खूब पसंद आ रही है.
बात करें अगर एक्टर की क्वालीफिकेशन की तो वो काफी पढ़े– लिखें है. मुंबई के गोंदिया में उन्होंने रवीन्द्रनाथ टैगोर स्कूल से उन्होंने अपनी पढ़ाई कंप्लीट की. इसके बात वो अपने फैमिली के साथ पुणे शिफ्ट हो गए.
पुणे के मॉडर्न स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग से उन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री ली. कॉलेज खत्म होने के बाद एक्टिंग में उनको रुचि हुई और उन्होंने 2006 में सीरियल 'ममता' से अपना डेब्यू किया.
एक्टर ने 2006 में टीवी सीरियल ममता से अपना डेब्यू किया था. इस सीरियल में उन्होंने करण श्रीवास्तव का रोल प्ले किया था. 2016 में उन्होंने '2016 द एंड' में राहुल का किरदार निभाकर बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखा था. लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली.
इसके बाद एक्टर 2018 में वापस सीरियल्स में काम करने लगे. उन्होंने कलर्स के सीरियल बेपनाह में काम किया और खूब सुर्खियां बटोरी. ऑडिएंस को उनके आदित्य हुड्डा का किरदार बहुत पसंद आया.
फिर 2021 में एक्टर स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में नजर आए थे. यहां उन्हें अभिमन्यु बिरला के किरदार में देखा गया. प्रणाली राठौड़ के साथ उनकी जोड़ी बहुत हिट रही.
आजकल हर्षद चोपड़ा अपने ऋषभ के किरदार ने लिए काफी चर्चा में हैं. बड़े अच्छे लगते हैं में शिवांगी जोशी के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं और इस सीरियल में दोनों की मैच्योर लव स्टोरी देखने को मिलेगी.