2025 में दर्शकों को तरसे ये टीवी शोज, 'सुमन इंदौरी' से 'धाकड़ बीरा' तक पर खराब TRP की वजह से लगा ताला
2024 नवंबर में दीवानियत सीरियल का प्रीमियर हुआ था. शो से मेकर्स को काफी ज्यादा उम्मीदें थीं. मगर ये सीरियल भी दर्शकों का मनोरंजन कर पाने में फेल रही. 2025 जनवरी में ये शो ऑफ एयर हो गया.
जुलाई 2025 में बहन-भाई पर बेस्ट शो धाकड़ बीरा ऑन एयर हुआ था. हालांकि, इस शो की कहानी लोगों के दिलों को नहीं छू पाई. खराब रिस्पॉन्स की वजह से ये शो नंबर 2025 में ऑफ एयर हो गया.
शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा स्टारर शो बड़े अच्छे लगते हैं 4 इसी साल जून में टेलीकास्ट हुआ था. मगर सितंबर 2025 में ऑफ एयर हो गया. क्योंकि, इस सीजन को पहले के सीजन्स जितना दर्शकों का प्यार नहीं मिला.
स्वाति शर्मा और सौरभ राज स्टारर तू धड़कन मैं दिल भी स्टार प्लस पर ही प्रसारित हो किया गया था. लेकिन जून में शुरू हुए इस सीरियल पर अगस्त में ताला लग गया.
मेघा चक्रवर्ती और ऋचा राठौड़ स्टारर ईशानी भी दर्शकों के बीच जगह बनाने में सफल नहीं रही. बहुत ही मुश्किल से ये शो कुछ महीने चला और फिर ऑफ एयर हो गया. बता दें जुलाई में इसका प्रीमियर हुआ था और अक्तूबर में इस पर ताला लग गया.
अशनूर कौर और जैन इमाम स्टारर शो सुमन इंदौरी सितंबर 2024 में ऑन एयर हुआ था. शो को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स भी मिला. मगर 2025 अप्रैल में इस शो पर ताला लग गया.
फहमान खान और सोनाक्षी बत्रा स्टारर शो इस इश्क का रब राखा स्टार प्लस पर प्रसारित किया गया था. शुरुआत में तो दर्शकों ने शो को पसंद किया. बाद में इसकी व्यूअरशिप गिर गई और 2025 अप्रैल में इस पर ताला लग गया.